JPSC की नई भर्ती : तीन अक्टूबर से भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन

JPSC की नई भर्ती : तीन अक्टूबर से भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन

Join Us On

JPSC की नई भर्ती : तीन अक्टूबर से भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन

JPSC की नई भर्ती : तीन अक्टूबर से भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन

JPSC Recruitment / JPSC ने नई भर्ती निकाली है। जिसका आवेदन 3 अक्टूबर से भरा जाएगा। झारखंड अंतर्गत विश्वविद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी है। जिसे लेकर झारखंड लोक सेवा आयोग ने आवेदन मांगा है। जिन पदों पर नियुक्तियां होनी है उनमें कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और सहायक कुलसचिव के पद शामिल हैं।

किस विश्वविद्यालय में कितने पद

कुलसचिव: रांची विश्वविद्यालय (01),

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (01),

विनोबा भावे विश्वविद्यालय (01)

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (01),

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (01),

जमशेदपुर वीमेंस कालेज (01),

JPSC की नई भर्ती : तीन अक्टूबर से भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन

ये है आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

झारखंड लोक सेवा आयोग ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर विश्वविद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है।

जिन पदों पर नियुक्ति होगी उनमें कुलसचिव के छह, वित्त पदाधिकारी के सात, परीक्षा नियंत्रक के तीन और सहायक कुलसचिव के सात पद सम्मिलित हैं।

आयोग ने इन पदों पर नियुक्ति को लेकर आवेदन की तिथियां भी घोषित कर दी। जेपीएससी के मुताबिक इन पदों पर नियुक्ति के लिए 3 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन भरा जाएगा। आवेदन 3 नवंबर शाम पांच बजे तक भर सकेंगे।

परीक्षा शुल्क का भुगतान छह नवंबर शाम पांच बजे और हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में 21 नवंबर शाम पांच बजे तक जमा करनी होगी।

उपरोक्त पदों पर नियुक्त चार वर्षों के लिए होगी और सिंडिकेट के अनुमोदन के बाद चार वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया जा सकेगा। सेवानिवृत्त की आयु 60 वर्ष होगा । नियुक्ति में 55 साल से कम आयु के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी।

बड़ी खबर : झारखंड के 260 बालिका आवासीय विद्यालयों में 24 हजार सीटें खाली

x

Leave a Comment