इंस्टाग्राम से प्यार, फिर धोखा, आठवीं के छात्र ने कक्षा में घुसकर कथित प्रेमिका को मारा ताबड़तोड़ थप्पड़

इंस्टाग्राम से प्यार, फिर धोखा, आठवीं के छात्र ने कक्षा में घुसकर कथित प्रेमिका को मारा ताबड़तोड़ थप्पड़

Join Us On

इंस्टाग्राम से प्यार, फिर धोखा, आठवीं के छात्र ने कक्षा में घुसकर कथित प्रेमिका को मारा ताबड़तोड़ थप्पड़

इंस्टाग्राम से प्यार, फिर धोखा, आठवीं के छात्र ने कक्षा में घुसकर कथित प्रेमिका को मारा ताबड़तोड़ थप्पड़

राजू यादव / मामला झरपो के प्लस टू यूएन हाई स्कूल का, समझौता का किया जा रहा प्रयास

हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखण्ड में लव ट्रायंगल में एक सनकी युवक ने युवती के कक्षा में घुसकर ताबडतोड थप्पड़ जड दिया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण स्कूल पहुंचकर काफी हो-हंगामा किया। घटना गुरूवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झरपो स्थित प्लस टू यूएन हाई स्कूल के कक्षा आठ में स्थानीय युवक आशीष कुमार दास (18 वर्ष) पिता शंकर राम ने अपने कथित प्रेमिका को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिया।

प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी : मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की निकली भर्ती

युवती को थप्पड़ मारते देख किसी ने इसकी जानकारी शिक्षक छोटन कुमार को दिया। उन्होंने बीच-बचाव किया तो वह लड़का शिक्षक को ही धमकी दे डाला कि अभी हम अपने ग्रुप के लड़कों को बुलाते हैं। इस घटना की चर्चा गांव में फैल गई और काफी संख्या में लोग वहां जुट गए। काफी देर तक विद्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा।

युवक ने ग्रामीणों के समक्ष इंस्टाग्राम आइडी दिखाते हुए बताया कि वह दोनों आपस में प्रेम करते थे। इसी बीच युवती उसे छोड गांव के ही किसी अन्य युवक के साथ प्रेम करने लगी। यही वजह गुरुवार को वह स्कूल पहुंचकर कक्षा में घुसकर लडकी को थप्पड़ जड़ दिया। इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग स्कूल परिसर में जुटे। समाचार लिखे जाने तक समझौता का प्रयास किया जा रहा था।

इंस्टाग्राम से प्यार

बड़ी खबर : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : चतरा जिले के विभिन्न पदों में सीधी भर्ती

x

Leave a Comment