बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : चतरा जिले के विभिन्न पदों में सीधी भर्ती
झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। चतरा जिले के विभिन्न पदों में सीधी भर्ती विभिन्न कम्पनियों द्वारा की जाएगी।
श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, जिला नियोजनालय, चतरा द्वारा “एक दिवसीय मिनी रोजगार मेला-2023” रिक्ति संबंधित सूचना जारी किया गया है।
सूचना के मुताबिक श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, चतरा द्वारा दिनांक 03.10.2023 को जिला नियोजनालय चतरा परिसर में रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है। जिसमें कई कम्पनियों द्वारा योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती की जाएगी।
1. Name & Address of the Employer : Acme education Solution Pvt Ltd.
Name of the Post : Tele caller (girl) , GDA Trainer , SET/SMO Trainer
No. of Post : 02 , 02 , 01
Qualification : 12th Pass, 12th pass/Graduation
Age : 18-25 , 18-30
Exp. : if any
Job location : Chatra
,Chatra ,Chatra
Pay / Salary : 6000 से 10000 तक
2. Name & Address of the Employer :Sai Computer Ltd.
Name of the Post : उर्जा मित्र
No. of Post : 03
Qualification : 10th pass
Age : 18 +
Exp. : 3 years mobile exp
Job location : Tandwa, Hunterganj.Jori
Pay / Salary : 3.46paisa / bill
3.Name & Address of the Employer : Atria Power Corporation Pvt Ltd.
Name of the Post : SMO Trainer, Ftoha Trainer , Mobilizer
स्थान :- जिला नियोजनालय चतरा परिसर समय :- 10:00 बजे से 04:00 बजे तक।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व में झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित नहीं हैं वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा www.rojgar.jharkhand.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए रोजगार मेला में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों उसकी एक छाया प्रति अपना बायोडाटा (2 कॉपी) नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थानीय प्रमाण पत्र की प्रति के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं जो उम्मीदवार पूर्व में निबंधित है उनको पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नही है। नियोजक निजी क्षेत्र के है अतः साक्षात्कार, रिक्ति एवं सेवा शर्तों के लिए सिर्फ नियोजक ही उत्तरदायी हैं। नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहा है एवं चयन में नियोजनालय की कोई भूमिका नही होगी।
इस हेतु कोई भी मांग व्यय / भत्ता देय नहीं होगा। इस एक दिवसीय मिनी रोजगार मेला में बेराजगार युवक/युवतियों भाग लेकर इसका भरपूर लाभ उठा सकते।