शिक्षा विभाग के प्रशासी पदाधिकारी ने मांगा सहायक अध्यापक ( पारा शिक्षक ) से सम्बंधित सूचना

शिक्षा विभाग के प्रशासी पदाधिकारी ने मांगा सहायक अध्यापक ( पारा शिक्षक ) से सम्बंधित सूचना

Join Us On

शिक्षा विभाग के प्रशासी पदाधिकारी ने मांगा सहायक अध्यापक ( पारा शिक्षक ) से सम्बंधित सूचना

शिक्षा विभाग के प्रशासी पदाधिकारी ने मांगा सहायक अध्यापक ( पारा शिक्षक ) से सम्बंधित सूचना

राँची : जयन्त कुमार मिश्र प्रशासी पदाधिकारी ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, झारखण्ड से सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के सम्बंध में रिपोर्ट मांगा है।

पत्र में कहा गया है कि पारा शिक्षकों के विभिन् संघो एवं अन्य कर्मी संघों द्वारा बार-बार कल्याण कोष को लागू करने की मांग की जा रही है। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा लगातार कर्मियों के बेहतर कल्याण कोष की स्थापना एवं बेहतर विकल्प हेतु प्रयासरत है।

ज्ञातव्य हो कि कल्याण कोष, ई.पी.एफ एवं बीमा से संबंधित सहायक अध्यापकों के विभिन्न संघ की बैठक दिनांक 10.08.2023 राज्य परियोजना कार्यालय में की गई थी, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा कल्याण कोष के गठन से अब तक अवकाश प्राप्त करने वाले तथा मृत सहायक अध्यापकों को अपने अंशदान से एकमुश्त लाभ देने की इच्छा व्यक्त की गई है।

03.03.2020 से 20.09.2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले एवं मृत सहायक अध्यापकों की मांगी सूची

इसे लेकर पत्र में एक संलग्न प्रपत्र भी दी गई है। जिसमें दिनाँक 03.03.2020 से 20.09.2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले एवं मृत सहायक अध्यापकों की संख्या दिनांक 29.09.2023 को राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि अंशदान से प्राप्त राशि एवं देय लाभ की राशि पर निर्णय लिया जाए।

शिक्षा विभाग के प्रशासी पदाधिकारी ने मांगा सहायक अध्यापक ( पारा शिक्षक ) से सम्बंधित सूचना

बड़ी खबर : झारखंड के 260 बालिका आवासीय विद्यालयों में 24 हजार सीटें खाली

x

Leave a Comment