मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दाडेल से मिले टेट सफल सहायक अध्यापक

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दाडेल से मिले टेट सफल सहायक अध्यापक

Join Us On

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दाडेल से मिले टेट सफल सहायक अध्यापक

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दाडेल से मिले टेट सफल सहायक अध्यापक

राँची : मंगलवार को सीमांत घोषाल के नेतृत्व में खूंटी जिले के चन्द्रशेखर महतो, फ्रांसिस जेवियर होरो, मनोज बांडों, अमृता मडकी,सलानी भेंगरा ,लातेहार के क्रांतिकारी जिलाध्यक्ष घनश्याम कुमार चंद्र ,जय काली नाथ सहदेव के सहयोग से झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दाडेल जी से मिले ।

टेट सफल अध्यापकों को सीधे समायोजन ,महाधिवक्ता के लिखित परामर्श सहित अन्य बातों को रखा

टेट सफल सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने ,शिक्षक नियुक्ति नियमावली में 50% आरक्षित सीट पर सीधे समायोजन, महाधिवक्ता के लिखित परामर्श, 9 जून 2020 की बैठक तमाम विषयों पर बात रखे । मैडम ने हमे आश्वस्त किए आपके मांग पर उचित पहल करेंगे।

इससे पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता मोतीलाल शाहदेव से मुलाकात किए । उन्होंने आश्वस्त किए कि आपलोगों से दो कैबिनेट मिनिस्टर की अगुवाई में विभागीय पदाधिकारी के समक्ष वार्ता भी कराएंगे एवं निश्चित आप तमाम टेट सफल सहायक अध्यापकों को वेतनमान देंगे। माननीय दिवंगत शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे।

दूसरी ओर प्रमोद कुमार ,डोमन महतो, शंकर प्रसाद के नेतृत्व में माननीय मंत्री बेबी देवी के सुपुत्र राजू महतो से मिले और वेतनमान पर पहल करने का आग्रह किए तथा माननीय दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अधूरे सपनें ( वेतनमान) को पूरा कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए आग्रह किए । उनके सचिव को महाधिवक्ता के लिखित परामर्श को भी सौपा गया।

वहीं गोड्डा के क्रांतिकारी साथियों के पहल को प्रदेश कमेटी सलाम करती है इसी तरह प्रत्येक जिला अलर्ट रहे जंहा सरकार के मंत्री पंहुचे आप वहां जाये अपनी बातों को रखे।

उपायुक्त ने शत प्रतिशत स्कूलों में रसोईयों की नियुक्ति करने का दिया निर्देश…

बड़ी खबर : झारखंडी का कारनामा : फेसबुक से प्यार,फिर बच्चे के साथ महिला पहुंची प्रेमी के घर,

x

Leave a Comment