JSSC ने इस परीक्षा की तिथि में किया संशोधन

JSSC ने इस परीक्षा की तिथि में किया संशोधन

Join Us On

JSSC ने इस परीक्षा की तिथि में किया संशोधन

JSSC ने इस परीक्षा की तिथि में किया संशोधन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा तिथि में संशोधन किया है। जिसकी आवश्यक सूचना परीक्षा नियंत्रक ने जारी की है। परीक्षा दिम्बर के 16 और 17 तारीख को आयोजित होगी।

आयोग द्वारा आगामी प्रस्तावित झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 की पूर्व निर्धारित संभावित तिथि अपरिहार्य कारणों से निम्नरूपेण संशोधित की गई है।

विज्ञापन संख्या : 10/2023 एवं 11/2023

परीक्षा का नाम : झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023

परीक्षा की संभावित तिथि : 16.12.2023 एवं 17.12.2023

2 परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक का प्रकाशन तथा स्क्राईब की सुविधा हेतु आयोग कार्यालय में आवेदन समर्पित करने संबंधी सूचना आयोग के अधिकृत वेबसाईट www.jssc.nic.in पर अलग से प्रकाशित किया जाएगा।

2025 पदों पर होगी नियुक्ति

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के 2025 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके तहत नियमित पदों पर 2017 और बैकलॉग के आठ पदों पर बहाली होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से जमा की गई थी।

झारखंड जेएसएससी स्नातक स्तरीय वैकेंसी 2023 पोस्ट की डिटेल्स

सहायक शाखा अधिकारी : 863

कनिष्ठ सचिवालय सहायक : 335

श्रम प्रवर्तन अधिकारी : 182

योजना सहायक : 05

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी : 195

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी : 252

सर्किल इंस्पेक्टर सह कानूनगो : 185

सैलरी लेवल

सहायक शाखा अधिकारी रु. 44900-142400/- (स्तर- 7)

कनिष्ठ सचिवालय सहायक रु. 19900-63200/-(लेवल-2)

श्रम प्रवर्तन अधिकारी रु. 35400-112400/-(लेवल-6)

योजना सहायक रु. 29200-92300/- (लेवल – 5)

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रु. 35400-112400/-
(लेवल-6)

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रु. 35400-112400/-
(लेवल-6)

सर्किल इंस्पेक्टर सह कानूनगो रु. 35400-
112400/- (लेवल-6)

JSSC ने इस परीक्षा

बड़ी खबर : उपायुक्त ने शत प्रतिशत स्कूलों में रसोईयों की नियुक्ति करने का दिया निर्देश…

झारखंड के 260 बालिका आवासीय विद्यालयों में 24 हजार सीटें खाली

x

Leave a Comment