ई- विद्यावाहिनी एप में मिल रही थी शिकायत पर राज्यस्तरीय का दौरा, निकाला सॉल्यूशन
गोड्डा : जिले के कई स्कूलों में ई-विद्यावाहिनी में उपस्थिति बनाये जाने में काफी परेशानी की शिकायत थी। जिसकी शिकायत गोड्डा के शिक्षको ने की थी। शिक्षकों की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने दौरा कर द्वारा व्यवस्था का जायजा ली औऱ हो रही परेशानी को दूर किया।
शिक्षकों ने शिकायत किया था कि विद्यालय में शिक्षक की उपस्थिति के बावजूद ई-विद्यावाहिनी एप में उसे कार्य क्षेत्र से बाहर दिखाई देता है । जिस कारण से उनकी उपस्थिति नहीं बन पा रही है। इसी मामले की शिकायत पर बादल राज एसडीइओ JEPP रांची के नेतृत्व में तकनीकी टीम नीरज कुमार एवं जितेंद्र कुमार के साथ गोड्डा पहुंचें औऱ समस्याओं का निदान किया। इसके साथ ही विद्यालय की पठन पाठन की स्थिति की भी जायजा लिया। जिसमें मुख्य रूप से छात्रों की उपस्थिति एवं गुणवत्ता पर विशेष बल दिया। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौड़ी बहियार में टीम ने सभी बिंदुओं पर जांच किया। इधर अन्य विद्यालयों का जायजा भी टीम ने ली और आवश्यक निर्देश दिया।
शिक्षा विभाग की टीम ने कहा कि राज्य में कुल एक लाख 22 शिक्षक हैं जिसमें एक लाख शिक्षक ही ई-विद्यावाहिनी एप से उपस्थिति बना रहे हैं। शेष 22 हजार शिक्षकों की भी उपस्थिति ई- विद्यावाहिनी एप से बनाने का निर्देश है।