JSSC की यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी, सिर्फ एक परीक्षा से अभ्यर्थियों का होगा चयन,आवेदन के लिए खुला पोर्टल
JSSC की यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी और सिर्फ एक परीक्षा से ही अभ्यर्थियों का चयन होगा। आंगनबाड़ी में पर्यवेक्षिका के पद पर सरकारी नौकरी की इच्छुक महिलाओं के लिए खुशखबरी है। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में जेएसएससी के माध्यम से महिला पर्यवेक्षिका के 444 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।
झारखंड महिला पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक एवं अर्हता रखने वाली अभ्यर्थी जेएसएससी की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर कसकती हैं।
योग्यता : सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस में ग्रेजुएट होना जरूरी
कल से ही आवेदन जमा करने के लिए खुला लिंक
आवेदन मंगलवार से ही जमा होना शुरू हो गया है। अभ्यर्थी 25 अक्टूबर को मध्य रात्रि 12 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। पर्यवेक्षिका पद के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा सीबीटी मोड पर आयोजित की जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क को 100 रुपए और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 50 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों का शुल्क नहीं लगेगा।
बतादें कि महिला पर्यवेक्षिका पद के लिए तीन पेपर की परीक्षा होगी। तीनों पेपर तीन पालियों में आयोजित होंगे
27 अक्टूबर तक जमा होंगे परीक्षा शुल्क
आयोग ने बताया कि परीक्षा शुल्क 27 अक्टूबर तक जमा होंगे। वहीं फोटो व हस्ताक्षर अपलोड और आवेदन की हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट लेने के लिए 29 अक्टूबर को मध्य रात्रि तक लिंक खुला रहेगा। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अभ्यर्थी नाम, जन्मतिथि, मेल आईडी एवं। मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी तरह की गलती को सुधार सकते हैं।
झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के मुताबिक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2023 से की जाएगी। वहीं अधिकतम आयु सीमा एक अगस्त 2018 तक माना जाएगा। अनय पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आयु सीमा 38 साल निर्धारित की गई है। वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 40 वर्ष तय की गई है। दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों के आयु सीमा में 10 वर्ष का छूट दी गई है।