झारखंड के लातेहार में ट्रेन में डकैती,इतनी संख्या में डकैतो ने की कई राउंड फायरिंग,यात्रियों को जमकर लुटा और पीटा भी
लातेहार से बड़ी खबर आ रही है जहां संबलपुर से जम्मूतवी तक जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। यह घटना शनिवार देर रात की है। बरवाडीह और लातेहार स्टेशन के बीच 25 से 30 अपराधियों ने ट्रेन यात्रियों से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया।
अपराधियों ने संबलपुर-जम्मूतवी 9 एक्सप्रेस के बोगी नम्बर एस-9 में इस घटना को अंजाम दिया। लूटपाट के दौरान कई यात्रियों से मारपीट भी किया जिसमें कई यात्री घायल भी हो गए।
लूटपाट के बाद अपराधी भाग गए। ट्रेन के डालटनगंज स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। जिससे ट्रेन डालटनगंज मे करीब दो घंटे खड़ी रही। बाद में घायल यात्रियों का डालटनगंज स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार करवाया गया जिसके बाद ट्रेन अपने गंतब्य स्थान के लिए निकली।
अपराधियों ने लूटपाट के दौरान आठ से दस राउंड फायरिंग भी की। पुलिस को स्लीपर बोगी एस 9 से दो खोखा भी मिला । घटना के संबंध में रेल यात्रियों ने कहा कि जम्मूतवी एक्सप्रेस के लातेहार स्टेशन से खुलने के बाद ही अपराधियों ने लूटपाट प्रारंभ कर दिया।
करीब आधा दर्जन की संख्या में ट्रेन में सवार अपराधियों ने लूटपाट मचाया और करीब 35 से 40 मिनट तक लूटपाट करते रहे। बरवाडीह स्टेशन के पास जैसे ही ट्रेन रुकी, सभी अपराधी उतरकर भागकर फरार हो गए। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने कुछ यात्रियों जमकर पिटाई भी की
यात्री डाल्टनगंज पहुंचने के बाद तुरंत एफआईआर दर्ज करने का मांग करने लगे। इसकी जानकारी मिलने पर वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।