स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (सीधी भर्ती) के पद पर नियुक्ति हेतु देवघर जिला में रिक्ति ….
सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड राँची के द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (सीधी भर्ती) के पद पर नियुक्ति हेतु देवघर जिला में रिक्ति के विरूद्ध अनुशंसा प्राप्त हुई है।
जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित अभ्यर्थियो को कांउसिलिंग के लिए आमंत्रित किया है।
सर्वप्रथम कॉउंसलिंग अधोहस्ताक्षरी कार्यालय प्रकोष्ठ में दिनांक 26.09.2023 को 11 बजे पूर्वाह्न में होगा। जिसमें शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्र यथा- मैट्रिक, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बी0एड0, आवासीय, जाति प्रमाण पत्रों ( यदि आरक्षण का लाभ लिया गया है तो) एवं झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेज से मिलान, संबंधित संस्थान की मान्यता संबंधी जाँच होगी।
इसलिए आदेश दिया गया है कि मैट्रिक, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बीएड, आवासीय, जाति प्रमाण पत्रों (यदि आरक्षण का लाभ लिया गया है तो) एवं झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेज आदि की मूल प्रति एवं स्वयं अभिप्रमाणित प्रति के साथ-साथ पत्र में उल्लेखित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होने को कहा गया है।