नवोदय विद्यालय: 9वीं व 11वीं में नामांकन के लिए 31 अक्टूबर तक करें आवेदन
रांची : जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2024-25 के लिए 9वीं और 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके माध्यम से देशभर में 9वीं व 11वीं क्लास के रिक्त सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इसमें नामांकन के लिए सेलेक्शन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
सेलेक्शन टेस्ट 10 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें झारखंड में 26 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा 6 से 22 दिसंबर तक होगी ऑनलाइन
रांची/पटना। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नेट दिसंबर 2023 की परीक्षा की तिथि को जारी कर दी है। परीक्षा छह से 22 दिसंबर तक ऑनलाइन होगा। आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगी। विशेष जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
यूजीसी ने कहा है कि नेट परीक्षा आवेदन प्रक्रिया 83 विषयों के लिए ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर-एक एवं पेपर-दो की परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं, यूजीसी नेट 2024 का पहला सत्र 10 से 21 जून 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा।
इस परीक्षा के माध्यम से सहायक प्रोफेसर एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए पात्र होंगे।
नवोदय विद्यालय: 9वीं