झारखंड के बेरोजगारों का होगी सीधी भर्ती , पेमेंट 35 हजार तक , पुरूष और महिला दोनों के लिए
झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय – सह-मॉडल कैरियर सेंटर, सिमडेगा के द्वारा रोजगार मेला संबंधी सूचना जारी की गई है ।
एतद द्वारा सभी शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को सूचित किया गया है कि जिला नियोजनालय -सह- मॉडल कैरियर सेंटर, सिमडेगा कार्यालय द्वारा दिनांक 27.09.2023 को कार्यालय परिसर में पूर्वाहन 11.00 बजे से अपराहन 3.00 बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है, जिसमें निजी क्षेत्र के निम्नलिखित प्रतिष्ठानों ने उपस्थित रहने की सहमति जताई है, जिनकी रिक्तियाँ निम्नलिखित है।
Name Employer’s :
1. ISDFC ltd Fund Jharkhand
Name of the post : Assitant branch : 04 Post
Relationship manager : 04 Post
Cashier : 04 post
Sale manager : 02 post
sales officer : 03 post
Sales excutive ( Male/ Female) : 68 post
2. COMS group
Name of the post :
Apprentice opretors (Male only) : 300 post
3. LIC SIMDEGAA : Insurance Adviser ( MALE / FEMALE ) : 200 POST
Salary : 35 हजार तक
Job location : JHARKHAND
वैसे योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है जिला नियोजनालय -सह-मॉडल कैरियर सेंटर सिमडेगा अथवा www.jharkhandrojgar.nic.in पर अपना निबंधन कराते हुए एवं गुगल फॉर्म लिंक rb.gy/yaim7 को ऑनलाईन भरकर उपरोक्त रोजगार मेला में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपनी सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी) दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं ।
जो उम्मीदवार पूर्व में निबंधित है उन्हें पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत स्थानीय नियोजन निति का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को स्थानीय निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा। अतः सभी शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों | से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेला में शामिल होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें।