JAC बोर्ड का पांच महत्वपूर्ण फैसला,मैट्रिक इंटर में री रजिस्ट्रेशन का प्रावधान खत्म, अब फेल होने पर ..

हिन्दी एवं अंग्रेजी में होंगे व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम, वित्त रहित शैक्षणिक

Join Us On

JAC बोर्ड का महत्वपूर्ण फैसला,मैट्रिक इंटर में री रजिस्ट्रेशन का प्रावधान खत्म, अब फेल होने पर ….

JAC बोर्ड का महत्वपूर्ण फैसला,मैट्रिक इंटर में री रजिस्ट्रेशन का प्रावधान खत्म, अब फेल होने पर ..

JAC बोर्ड के बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक जैक बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में की गई। बोर्ड के बैठक में जैक अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष डॉ बिनोद सिंह , सचिव एसडी तिग्गा समेत अन्य थे ।

JAC बोर्ड ने सभी परीक्षाओं में एकरूपता को ध्यान में रखकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने महत्वपूर्ण फैसला ली है। अब मैट्रिक इंटर की तरह ही मध्यमा व मदरसा का परीक्षा भी ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी।

वहीं मैट्रिक और इंटर की तरह मदरसा व मध्यमा परीक्षा में पास करने के लिए सभी पेपर में अब 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। वर्तमान में मध्यमा एवं मदरसा में उत्तीर्णता का अंक 30 प्रतिशत है।

इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के समय अभिभावक का अन्य जिले में ट्रांसफर होने की स्थिति में उनके बच्चों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसे ध्यान में रखकर भी जैक बोर्ड ने अहम फैसला लिया है। अब अभिभावक के ट्रांसफर होने की स्थिति में संबंधित जिले के स्कूल में उनके बच्चे का स्थानांतरण हो सकेगा और परीक्षा केंद्र भी संबंधित जिले में बदल सकेंगे।

इसके अलावा एकेडमिक समेत अन्य एक्टिविटी को गति देने के लिए आईटी सेल का गठन किया जाएगा।

बैठक में हाईस्कूलों और इंटर कॉलेजों को स्थापना अनुमति का दर्जा देने के प्रस्ताव पर लगी मुहर ,जैक बोर्ड में पहले लिए गए निर्णयों को चर्चा के बाद दी गई सहमति |

साथ ही बोर्ड की बैठक में एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। जिसमें झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर में री-रजिस्ट्रेशन का प्रावधान खत्म कर दिया है। री-रजिस्ट्रेशन के स्थान पर अब फ्रेश रजिस्ट्रेशन होगा। ज्ञात हो कि पहले तीन साल पास नहीं होने की स्थिति में री-रजिस्ट्रेशन का प्रावधान था।

बड़ी खबर : झारखंड के अल्पसंख्यक स्कूलों में साक्षात्कार से नहीं होगी नियुक्ति, वेतन भुगतान में भी होगा बदलाव

x

Leave a Comment