JPSC की आ गई नई VACANCY , विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर होगी बहाली, इस दिन से भरा जाएगा फॉर्म
झारखण्ड लोक सेवा आयोग ( JPSC ) द्वारा विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 21 / 11 / 2023 है।
झारखण्ड राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु इच्छुक अर्हत्ताधारी भारतीयों से निम्न प्रकार विहित शर्तों एवं निर्देशों के अनुरूप आवेदन पत्र आमंत्रित की है।
पद का नाम एवं वेतनमान
पद का नाम पद कोड
1. Registrar A
वेतनमान : Academic level 14 with rationalized entry pay of Rs. 1,44,200/-
2. Finance Officer B
वेतनमान : Academic level 14 with rationalized entry pay of Rs. 1,44,200/-
3. Controller of Examination C
वेतनमान : Academic level 14 with rationalized entry pay of Rs. 1 ,44,200/-
4. Assistant Registrar D
वेतनमान : Academic level 10 with rationalized entry pay of Rs. 56,100/- and after completion of 8 years academic level 11 with rationalized entry pay of Rs. 67,700/-
परीक्षा शुल्क:- (i) परीक्षा शुल्क क्रेडिट कार्ड / डेविट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / चालान के माध्यम से SBI Collect पर स्वीकार किये जायेंगे जिससे संबंधित सूचना आयोग के वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है। (
ii) अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-II) एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का वर्ग (ई0डब्ल्यू0एस0) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क रू -600 (छ: सौ) + बैंक चार्ज मात्र है।
(iii) परीक्षा शुल्क में छूट – झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये
परीक्षा शुल्क रू०-150/- (एक सौ पचास ) + बैंक चार्ज मात्र है।
झारखण्ड राज्य के अनुसूचित
जनजाति / अनुसूचित जाति कोटि से भिन्न अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क जमा किये जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जायेगी एवं
बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वे रद्द किये जायेंगे। परीक्षा शुल्क
अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा
.उम्र एवं अनुभव गणना की तिथि:-
(i) साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों के उम्र गणना की तिथि – 01.08.2023 होगी एवं अनुभव गणना की तिथि विज्ञापन प्रकाशन की तिथि होगी।
(ii) कुलसचिव वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक एवं सहायक कुलसचिव पद के अभ्यर्थियों के लिये सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष है।
(iii) चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई अभ्यर्थी 60 वर्ष प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हें उनकी अभ्यर्थिता पर विचार
नही किया जाएगा।
(iv) कुलसचिव वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक एवं सहायक कुलसचिव पद के लिये 55 वर्ष से कम उम्र वाले अभ्यर्थियों को अधिमानता दी जायेगी।
चयन का आधार :-
चयन की योजना: चयन की योजना में रैंकिंग और शॉर्टलिस्टिंग शामिल है
उम्मीदवारों के दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार के लिए रैंक-सह-आरक्षण रोस्टर तैयार किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को उचित सत्यापन के बाद आवेदन पत्र के साथ अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों के आधार पर झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा तय किए गए अंक दिए जाएंगे, जिसमें साक्षात्कार में दिए गए अंक जोड़े जाएंगे।
आवेदन पत्र भरने हेतु आवश्यक शर्त एवं निर्देश :
0.1 अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन की मुद्रित स्वहस्ताक्षरित प्रति कंडिका-10 के अनुसार सभी वांछित प्रमाण-पत्रों
के स्पष्ट एवं पठनीय स्वअभिप्रमाणित प्रति निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट एवं हाथों-हाथ आयोग कार्यालय के पते “परीक्षा नियंत्रक, झारखण्ड लोक सेवा आयोग, सर्कुलर रोड, राँची-834001” पर निर्धारित तिथि – 21.11.2023 अपराह्न 5:00 बजे तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
(ii) Hard Copy लिफाफे के ऊपर “विज्ञापन संख्या-23/2023” तथा “पद का नाम-.. मोटे (Bold) अक्षरों में अंकित किया जाना अनिवार्य है। अन्य किसी माध्यम से भेजे गये आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन अस्वीकृत कर दिए जायेंगे तथा इसके लिए आयोग कतई जिम्मेवार नहीं होगा ।
(iii)Jharkhand Public Service Commission के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर Online Application
System के माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। अभ्यर्थी के द्वारा स्वयं ऑनलाईन आवेदन पत्र भरा जायेगा। इसमें किसी प्रकार की गलत सूचना दर्ज
करने, सूचना छूट जाने या आंशिक सूचना दर्ज करने पर इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जवाबदेह होंगे।
( iv ) ऑनलाईन आवेदन पत्र में अंकित e-mail Id Mobile Number तथा प्राप्त User id एवं Password को सुरक्षित रखना अभ्यर्थी की जिम्मेवारी होगी। इसे वे अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन तक सुरक्षित रखेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के क्रम में अपने ही कार्यरत Mobile Number एवं E-mail Id अंकित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति का Mobile Number एवं E-mail Id अंकित नहीं करेंगे। इन्टरनेट या बँकिंग व्यवधान के लिए आयोग उत्तरदायी नहीं होगा। अतः अभ्यर्थी आखिरी समय का इंतजार नहीं करेंगे एवं उसके पूर्व ही सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। ऑनलाईन भुगतान में किसी प्रकार का इन्टरनेट व्यवधान / गलत भुगतान / असफल भुगतान (Unsuccessful Payment / Transaction Status Failure) के लिए आयोग उत्तरदायी नहीं होगा।
( V ) अभ्यर्थी को सुधार हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।
( VI ) अभ्यर्थी अंतिम रूप से भरे गये ऑनलाईन आवेदन पत्र को Submit करने के बाद उसी समय पुनः Login कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध “Download Filled Application Section” से भरा हुआ आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसकी दो प्रति निश्चित रूप से प्रिन्ट करेंगे विज्ञापन से संबंधित सभी प्रमाण-पत्र / कागजात,परीक्षा शुल्क भुगतान की बैंक रसीद की प्रति अवश्य सुरक्षित रखेंगे।
( VII) आवेदक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी वांछितज प्रमाण-पत्र मूल रूप में उनके पास आवेदन पत्र भरते समय उपलब्ध हो।
( VIII ) Online आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा दी गई सूचना एवं Offline mode में प्राप्त आवेदन पत्र की मुद्रित प्रति एवं संलग्न अभिलेखों के आधार पर अभ्यर्थिता सुनिश्चित की जायेगी। अभ्यर्थी Online Application भली-भाँति विज्ञापन में निहित प्रावधान एवं निर्देश के अनुसार ही भरें। एक बार Online Application में की गयी प्रविष्टि (Entry) के बाद उसमें किसी भी तरह के परिवर्तन / त्रुटि निराकरण का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
( IX) ऑनलाइन (Online) आवेदन पत्र भरने के पूर्व “How to apply” (आवेदन कैसे करें) आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर अवश्य पढ़ें । विज्ञापन संबंधी जानकारी के लिए आयोग के Help Line No. +919431301636 पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक कार्य दिवस में सुबह 11.00 बजे से शाम 05:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
( X) ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में कोई असुविधा होने पर आयोग के निम्नलिखित Technical Help Line No. पर कार्य दिवस में सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है-
1. +919431301636
2. +919431301419
( XI ) परीक्षा शुल्क जमा करने के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए Payment Helpline No.- 9431301419 पर संपर्क किया जा सकता है।
( XII ) Online Application System के द्वारा वांछित स्थान पर अभ्यर्थी अपना स्पष्ट रंगीन (पासपोर्ट साईज ) फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित स्थान पर फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं रहने पर आवेदक की अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी।
( XIII) Online आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर को छोड़कर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (BLOCK LETTERS) में ही आवेदन पत्र भरा होना चाहिए।
( XIV) आवेदक अपने नाम, पिता के नाम की वर्तनी (Spelling) वहीं लिखेंगे, जो मैट्रिक के सर्टिफिकेट / अंक पत्र में अंकित है।
( XV ) जन्म तिथि आवेदक के मैट्रिक प्रमाण पत्र / अंक पत्र में, जो उनकी जन्म तिथि अंकित यथा तिथि, महीना और वर्ष है वही आवेदन पत्र के यथा निर्धारित स्थान पर भरें। साक्षात्कार हेतु अभिलेख सत्यापन के समय विज्ञापन की कंडिका- 10 के अनुरूप सभी वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में उनकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी।