हजारीबाग : पोस्टर लगाकर माओवादियों ने दिया अपने अस्तित्व का सबूत

हजारीबाग : पोस्टर लगाकर माओवादियों ने दिया अपने अस्तित्व का सबूत

Join Us On

हजारीबाग : पोस्टर लगाकर माओवादियों ने दिया अपने अस्तित्व का सबूत

हजारीबाग : पोस्टर लगाकर माओवादियों ने दिया अपने अस्तित्व का सबूत

हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़-स्थापना दिवस के पहले थाना अंतर्गत बंदखारो में पोस्टर लगाकर माओवादियों ने एहसास करा दिया है कि इलाके में माओवाद अभी जिंदा है।स्थापना दिवस के पहले मंगलवार की रात बंदखारो के किसान उच्च विद्यालय तथा नरकी आजीविका सखी मंडल संकुल कार्यालय की दीवार पर पोस्टर चस्पा कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) ने एकबार फिर रक्तबीज होने का प्रमाण दे दिया है।

संदेश साफ है कि उनके सफाए के सरकारी दावों के उलट उनकी मौजूदगी आज भी है। मालूम हो कि माओवादी जिन्हें एमसीसी के नाम से भी जाना जाता है,21 सितंबर को अपना स्थापना दिवस मनाते हैं।इसको लेकर प्रशासन चाक चौबंद रहता है।
बावजूद इसके नक्सलियों ने पोस्टर लगा दिए।

लाल स्याही से हस्तलिखित पोस्टर में मार्क्सवाद, लेनिनवाद और माओवाद जिंदाबाद लिखा हुआ। साथ ही एसपीओ(पुलिस का मुखबीर) बनने से बाज आने की चेतावनी दी गई है।इस घटना से क्षेत्र में दहशत है।

बड़ी खबर :JSSC परीक्षार्थियों के लिए पहली पसंद बनी जिले के युवा लेखक की यह पुस्तक, झारखंडी विधायक ने भी खूब सराहा

x

Leave a Comment