शिक्षक मोर्चा की बैठक : निजी मोबाइल से हाजिरी मामले में कोर्ट जाने की तैयारी
बुधवार को राँची के धुर्वा में झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के सदस्यों ने बैठक की। बैठक कर निजी मोबाइल से हाजिरी बनाने के दबाव का विरोध किया। शिक्षकों ने कहा कि इस पर रोक नहीं लगी तो वे अदालत भी जाएंगे।
बुधवार को प्रांत संयोजक आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह कहा गया कि शिक्षकों को अपने मोबाइल से उपस्थिति बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत के बाद भी बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए किसी भी विद्यालय में डिवाइस नहीं लगा।
साथ ही आए दिन वेतन बंद करने के आदेश पर भी शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर किया। गृह जिला स्थानांतरण एवं उत्क्रमित वेतनमान आदि मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई। मौके पर प्रदेश संयोजक विजय बहादुर सिंह, मकसूद जफर हादी, सुमेश मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद अन्य शिक्षक उपस्तिथ थे।
छात्रों ने परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की
रांची विश्वविद्यालय (आरयू) में स्नातकोत्तर सेमेस्टर-2 की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की गई। विद्यार्थियों ने बुधवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा का इसके लिए घेराव किया। विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कई विभागों के बहुत सारे विषयों के कोर्स अबतक पूरे नहीं हुए हैं। कुछ में तो मिड सेम-2 की परीक्षा भी नहीं ली गई है। ऐसे में पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा कराना उचित नहीं है।
मौके पर आजसू के अभिषेक शुक्ला ने पाठ्यक्रम पूरा कराए बिना ही परीक्षा लेने की कार्यवाही को तुगलकी फरमान कहा। कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और पीजी विभाग के शिक्षकों के बीच तालमेल का भी अभाव दिख रही है। कुलपति ने आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर विचार की जाएगी। घेराव करने वालों में हरीश सिंह, ओम वर्मा, रोहित चौधरी,दीपक दुबे, अकाश नयन शामिल थे।