पारा शिक्षकों की एकता ने लाया रंग, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के प्रतिनियोजन किया रद्द
पारा शिक्षकों की एकता रंग लाता दिखा। शिक्षा विभाग ने गलत तरीके से प्रतिनियोजन किए गए शिक्षकों को प्रतिनियोजन को रद्द करते हुए उन्हें पुनः मूल विद्यालय में योगदान देने की आदेश जारी किया।
क्या कहा गया है कार्यालय आदेश में
प्राखंड संसाधन केंद्र, चौपारण हजारीबाग द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि चौपारण प्रखण्डाधीन विद्यालयों में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से पूर्व में किए गए सहायक अध्यापकों का सभी प्रकार का प्रतिनियोजन (बन्द विद्यालय को छोड़कर) तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। प्रतिनियोजित सहायक अध्यापकों को आदेश दिया जाता है कि वे अपने मूल विद्यालय में योगदान देना सुनिश्चित करेगें ।
क्या था मामला
बतादें कि चौपारण प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गरमोरवा के सहायक अध्यापक शिवकुमार यादव एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंडार के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार यादव का प्रतिनियाेजन मूल विद्यालय से दूसरे विद्यालय मे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक प्रखंड संसाधन केंद्र चौपारण के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी- सह-समन्वयक राकेश कुमार के द्वारा विभागीय निर्देशानुसार दिनांक 08/09/2023 को किया गया था।
जिसके विरोध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे एवं जिला अध्यक्ष चंदन मेहता सहित प्रखण्ड के सैकड़ो शिक्षक मुखर हो गए थे।
उनका कहना था कि यह प्रतिनियोजन सहायक अध्यापक नियमावली 2022 के पंचायत एवं प्रखण्ड स्तर के प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार के विरुद्ध है। इस नियामवली के तहत प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा सहायक अध्यापकों का प्रतिनियोजन नहीं किया जा सकता है। इन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से हट कर किया है।
इसके विरोध में पारा शिक्षकों ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा था कि यदि दो दिनों के अंदर शिक्षकों का प्रतियोजन रद्द नहीं होता है। तो गुरुवार से पारा शिक्षक आमरण अनशन पर बैठेंगे। और इसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी।