अग्निवीर रैली भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का रांची ऑफिस में रिपोर्टिंग 20 से 22 तक
राँची : झारखंड के मोरहाबादी मैदान में 1 से 10 जुलाई के बीच आयोजित की गई सेना रैली भर्ती अग्निवीर का परिणाम मंगलवार को जारी कर दी गई।
जनरल ड्यूटी, टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन के उम्मीदवारों का परिणाम को जारी किया गया है। जारी परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों को 20 से 22 सितंबर के बीच रांची सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करने को भी कहा गया है। विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित है। निर्धारित तारीख को ही अभ्यर्थीयो को कार्यालय पहुंचकर रिपोर्ट करनी है।
बतादें कि 1 जुलाई से 10 जुलाई तक मोरहाबादी मैदान में अग्निवीर रैली भर्ती का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
इस जिले के अभ्यर्थी को इस दिन करनी है रिपोर्टिंग
20 सितंबर को इन 10 जिलों का रिपोर्टिंग टाइम है । जिसमें चतरा,दुमका, जामताड़ा, खूंटी, पाकुड़,बोकारो, देवघर, साहेबगंज, सरायकेला खरसांवा एवं गोड्डा
21 सितंबर को लोहरदगा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा,कोडरमा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा, एवं रामगढ़
22 सितंबर को हजारीबाग, रांची,गिरिडीह, पलामू एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले का अभ्यर्थी शामिल होंगे।