झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षिका की भर्ती

झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षिका की भर्ती

Join Us On

झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षिका की भर्ती

झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षिका की भर्ती

झारखण्ड शिक्षा परियोजना, राँची मध्य विद्यालय बी०एम०पी०- 1 डोरण्डा परिसर, राँची – 834002 ईमेल- [email protected], “समग्र शिक्षा अभियान” के तहत झारखंड बालिकाआवासीयविद्यालय में चयन से संबंधित सूचना जारी की गई है।

विभागीय आदेश संख्या 3060 दिनांक 03.08.2023 के आलोक में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के रिक्त पदों पर पूर्णतः अस्थायी एवं अल्प कालीन संविदा के अधार चयन हेतु योग्य महिला अभ्यर्थियों से दिनांक 20.09.2023 से 30.09.2023 तक कार्यालय के वेवसाईट www.dseranchi.com पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है।

ऑनलाईन भरे हुए आवेदन का प्रिंट ऑउट निकालते हुए अपने सभी अपलोड किए गए शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक अंक पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र की स्वः अभिप्रमाणित छाया प्रति को एक लिफाफे में डालते हुए उसे दिनांक 07.10.2023 तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना, राँची, मध्य विद्यालय बी.एम.पी डोरण्डा परिसर, राँची पिन कोड 834002 पर निबंधित डाक से भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

लिफाफे के उपर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में चयन, Online Registration No, Class 6-8 / Class 09-12& Name of Post निश्चित रूप से अंकित होना अनिवार्य होगा । प्रकाशित विज्ञापन की विस्तृत विवरणी यथा चयन की शर्ते अहर्ता एवं कोटिवार रिक्तियों की स्थिति एवं अन्य दिशा निदेश जिले के वेवसाईट http://www.dseranchi.com पर उलब्ध है।

 

बड़ी खबर : झारखंड के स्कूली बच्चों को इसी माह पोशाक उपलब्ध कराने का शिक्षा निदेशक ने दी निर्देश

x

Leave a Comment