JSSC: मैट्रिक स्तरीय नियुक्ति परीक्षा व हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के अंतर्गत रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 09 अगस्त से 11 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए। तकनीकी कारण से काफी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाए। इन अभ्यर्थियों को अब शुल्क जमा करने के लिए 18 से 20 सितंबर तक जेएसएससी की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगा।
हाईस्कूल शिक्षक : भूगोल के अभ्यर्थियों को जिला विकल्प देने के लिए तिथि भी जारी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा भूगोल विषय के अभ्यर्थियों का रिक्त पदों के विरुद्ध क्रमांक जारी कर जिला विकल्प 16 से 18 सितंबर तक मांगा गया था पर तकनीकी कारण से जिला विकल्प के लिए जेएसएससी द्वारा लिंक जारी नहीं किया जा सका, इसलिए जेएसएससी ने संशोधित तिथि जारी कर 20 से 22 सितंबर तक के लिए जिला विकल्प मांगा है।
स्टेट मेडिकल काउंसिलिग: थर्ड राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी
जेसीईसीईबी की ओर से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटा के 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए भी काउंसिलिंग जारी है। तीसरे राउंड के लिए राज्य के मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस व बीएचएमएस की बची सीटों पर नामांकन के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें कुल 81 छात्र-छात्राओं की लिस्ट जारी की गई है। चयनित स्टूडेंट्स 21 सितंबर तक प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन एवं नामांकन की प्रक्रिया होगी।