DC OFFICE KODERMA में आकाक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम हेतु Aspirational Block Fellow की नियुक्ति
उपायुक्त का कार्यालय
(जिला योजना कार्यालय) मिशन निदेशक, आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम, नीति आयोग, सरकार भारत के Circular on Key Initative under Aspirational Blocks Programme दिनांक 25.08.2023 में निहित शर्तों के अनुरूप कोडरमा जिला में आकाक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम हेतु Aspirational Block Fellow की नियुक्ति के लिए पूर्णतः अस्थायी तौर पर 01 वर्ष हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों से अभ्यावेदन विहित प्रपत्र में निम्न रूपेण आमंत्रित की गई है।
No. of Post : 02
Age : 18 – 40 वर्ष
Qualifiaction
1..Postgraduate in any discipline from a reputed institution (Preferably from
Central or State government universities)
2) Should possess excellent data analysis and presentation skills.
3) Should be conversant with the use of social media.
4) Should possess Project Management skills.
5)Experience organizations.working with Government, NGOs, and Development
6) Self-driven with good communication and coordination skills
7) Proficient in English, Hindi and the local language of the respective Aspirational Block will be an added advantage for Aspirational Blocks Fellow, Note Preference will be given to candidates who have completed their higher education in Rural Development /Development studies.
नियम व शर्ते :-
1. आवेदन हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।
2. नीति आयोग के Term of Reference (ToR) के अनुसार नियम एवं शर्तों का अनुपालन किया जायेगा (अनुलग्नक)
3. उक्त दोनो पद अनारक्षित रहेगा।
4. उच्च योग्यता एवं अनुभव वाले अभ्यर्थीयों को प्राथमिकता दी जायेगी।
5. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम एक वर्ष का कम्प्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। उक्त विज्ञापन को स्थगित / रदद् करने एवं शर्तों ने परिवर्तन संशोधन करने का अधिकार अह को सुरक्षित रहेगा। अधोहस्ताक्षरी का निर्णय ही अगि निर्णय होगा।
आवेदन की प्रक्रिया :-
1 आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 27/09/2023 के अपराहन 04:00 बजे तक है। उक्त समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
2. आवेदन विहित प्रपत्र (कम्प्युटरीकृत) में भरकर सभी प्रमाण पत्रों की स्वभिप्रमाणित प्रति के साथ हाथो हाथ जिला योजना कार्यालय कोडरमा में अथवा निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से “जिला योजना कार्यालय, कोडरमा, समाहरणालय परिसर पिन 825410” के पते पर तथा जिला योजना कार्यालय, कोडरमा के ई-मेल- [email protected] पर स्वीकार किया जायेगा। अन्य किसी माध्यम से अथवा अंतिम तिथि के बाद प्राप्त हुए आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
3. अपूर्ण एवं अहस्ताक्षरित आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
चयन की प्रक्रिया :-
1. अभ्यर्थीयों का मूल्यांकन 100 अंको में किया जायेगा जिसमें शैक्षणिक योग्यता एवं वांछित योग्यता तथा कार्यानुभव हेतु अधिकतम 70 अंक और कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा में अधिकतम 30 अंको का रहेगा।
2. प्रारंभिक मेधा सूची शैक्षणिक योग्यता (अनिवार्य एवं वांछित कार्य अनुभव के प्राप्ताकों के आधार पर
तैयार की जायेगी। जिस पर दावा आपत्ति की माँग की जायेगी।
3. दावा आपत्ति निराकरण के पश्चात् दिज्ञापित अहर्त्ता योग्यता के अनुरूप Shortlisted अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जायेगा जिसकी सूचना ई-मेल के माध्यम से अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा हेतु दी जायेगी।
4. अंतिम मेधा सूची शैक्षणिक योग्यता (अनिवार्य एवं वांछित कार्य अनुभव के प्राप्तांक तथा कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा Data Analysis and Presentation (Skill Test) के परीक्षा में प्राप्त कुल प्राप्ताको के आधार पर तैयार कर अभ्यर्थीयों का अंतिम चयन किया जायेगा। 5. आवेदनों का मूल्याकन एवं मेघा सूची में अंको का निर्धारण चयन समिति के द्वारा किया जायेगा।
नोट :-
उक्त संबंधी विज्ञापन की विस्तृत जानकारी एवं नियुक्ति से संबंधित सूचना समय-समय पर जिला के Website: koderma.nic.in पर देखी जा सकती है।