Asia Cup Final: मोहम्मद सिराज ने बदला 91 साल का इतिहास, अकेले ढहा दी लंका, 1 ओवर में झटके 4 विकेट,50 पर सिमटी श्रीलंका
नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच महाघमासान में श्रीलंका मात्र 15 ओवर 2 बॉल ही टिक सकी और मात्र 50 रन में ही ऑल आउट हो गई। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेने का फैसला किया, जो मैदान में उतरते ही गलत साबित हो गई। टीम इंडिया के पेस अटैक ने आते ही लंका को ढहा दी। युवा पेसर मोहम्मद सिराज ने महज 7 ओवर गेंद में 6 विकेट लेकर 91 साल का इतिहास बदल दिया है।
मोहम्मद सिराज का कहर यहीं नहीं थमा, वे अपना तीसरा ओवर करने आते ही कप्तान दसुन शनाका को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारत ने साल 1932 में क्रिकेट जगत में कदम रखा था पर अभी तक 91 साल के इतिहास में भारतीय क्रिकेट में ऐसा कोई बॉलर देखने को नहीं मिला है जिसने एक ही ओवर 4 विकेट झटक विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए हों। फाइनल में सिराज ने 15 गेंद के अंदर ही पंजा खोला एवं श्रीलंकाई टीम को तहस-नहस कर दिया।
W . W W 4 W! 🥵
Is there any stopping @mdsirajofficial?! 🤯The #TeamIndia bowlers are breathing 🔥
4️⃣ wickets in the over! A comeback on the cards for #SriLanka?Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvSL #Cricket pic.twitter.com/Lr7jWYzUnR
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 17, 2023