Asia Cup Final: मोहम्मद सिराज ने बदला 91 साल का इतिहास, अकेले ढहा दी लंका, 1 ओवर में झटके 4 विकेट,50 पर सिमटी श्रीलंका

Asia Cup Final: मोहम्मद सिराज ने बदला 91 साल का इतिहास, अकेले ढहा दी लंका, 1 ओवर में झटके 4 विकेट,50 पर सिमटी श्रीलंका

Join Us On

Asia Cup Final: मोहम्मद सिराज ने बदला 91 साल का इतिहास, अकेले ढहा दी लंका, 1 ओवर में झटके 4 विकेट,50 पर सिमटी श्रीलंका

Asia Cup Final: मोहम्मद सिराज ने बदला 91 साल का इतिहास, अकेले ढहा दी लंका, 1 ओवर में झटके 4 विकेट,50 पर सिमटी श्रीलंका

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच महाघमासान में श्रीलंका मात्र 15 ओवर 2 बॉल ही टिक सकी और मात्र 50 रन में ही ऑल आउट हो गई। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेने का फैसला किया, जो मैदान में उतरते ही गलत साबित हो गई। टीम इंडिया के पेस अटैक ने आते ही लंका को ढहा दी। युवा पेसर मोहम्मद सिराज ने महज 7 ओवर गेंद में 6 विकेट लेकर 91 साल का इतिहास बदल दिया है।

मोहम्मद सिराज का कहर यहीं नहीं थमा, वे अपना तीसरा ओवर करने आते ही कप्तान दसुन शनाका को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारत ने साल 1932 में क्रिकेट जगत में कदम रखा था पर अभी तक 91 साल के इतिहास में भारतीय क्रिकेट में ऐसा कोई बॉलर देखने को नहीं मिला है जिसने एक ही ओवर 4 विकेट झटक विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए हों। फाइनल में सिराज ने 15 गेंद के अंदर ही पंजा खोला एवं श्रीलंकाई टीम को तहस-नहस कर दिया।

 

सिराज श्रीलंका के परखच्चे उड़ाने के बाद वर्ल्ड में चौथे स्थान पर आ गए। उनसे पहले दुनिया के महज 3 गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने 1 ओवर में 4 बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं । सबसे पहले चमिंदा वास ने ये कारनामा किया था और उसके बाद मोहम्मद सामी, आदिल रशीद ये कारनामा कर चुके हैं। इसके अलावा सिराज ने वनडे में सबसे तेज 6 विकेट लेने वाले भारत के पहले और विश्व के दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। वहीं एच पांड्या ने भी मात्र 2 ओवर 2 बॉल में 3 विकेट चटका लिए।

बड़ी खबर : झारखंड में पंचायत स्तर पर खोले जायेंगे चार हजार उत्कृष्ट विद्यालय ,होगी बायोमैट्रिक विसंगति दूर

x

Leave a Comment