VBU : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने इस त्योहार की छूट्टी की तिथि में किया बदलाव,कुलसचिव ने जारी की सूचना

VBU : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने इस त्योहार की छूट्टी की तिथि में किया बदलाव,कुलसचिव ने जारी की सूचना

Join Us On

VBU : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने इस त्योहार की छूट्टी की तिथि में किया बदलाव,कुलसचिव ने जारी की सूचना

VBU : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने इस त्योहार की छूट्टी की तिथि में किया बदलाव,कुलसचिव ने जारी की सूचना

विनोबा भावे विश्वविद्यालय ( VBU ) हजारीबाग ने छूट्टी की तिथि में बड़ा बदलाव किया है। यह सूचना कुलपति के आदेश से विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने जारी की है। ज

जारी सूचना में कहा गया है कि , विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत ज्ञापांक- VBU / Esstt/02/2317 दिनांक 22.08.2023 संशोधित अवकाश तालिका में आंशिक संशोधन किया जा रहा है।

जिसमें गणेश चतुर्थी के अवसर पर दिनांक 18.09.2023 (सोमवार) को घोषित अवकाश के स्थान पर दिनांक 19.09.2023 (मंगलवार) को अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश तालिका के शेष अंश यथावत रहेगी।

वहीं दिनांक 19.09.2023 (मंगलवार) को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सभी परीक्षाएँ यथावत रहेगी। सभी परीक्षाएं 19 सितम्बर को होगा।

इसकी प्रतिलिपि-

1. सभी संकायाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभाग, वि०भा०वि०, हजारीबाग।

2. सभी प्रधानाचार्य, अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालय, वि०भा०वि०, हजारीबाग के अंतर्गत ।

3. सभी निदेशक, स्व-वित्तपोषित विभाग, वि०भा०वि०, हजारीबाग।

4. सभी पदाधिकारी, वि०भा०वि०, हजारीबाग।

5. प्रभारी, स्थापना शाखा एवं वित्त विभाग, वि०भा०वि०, हजारीबाग |

6. कुलपति / वित्तीय सलाहकार / कुलसचिव के निजी सहायकों को कुलपति/वित्तीय सलाहकार / कुलसचिव के सूचनार्थ । को दी गई है।

बड़ी खबर : सरकारी स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले एक लाख छात्रों का नामांकन रद्द,लगातार तीन दिन अब्सेंट तो नाम काटने का निर्देश

x

Leave a Comment