नेशनल अप्रेंटिस मेला सितम्बर 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना जारी : खूंटी राँची

नेशनल अप्रेंटिस मेला सितम्बर 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना जारी : खूंटी राँची

Join Us On

नेशनल अप्रेंटिस मेला सितम्बर 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना जारी : खूंटी राँची

नेशनल अप्रेंटिस मेला सितम्बर 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना जारी : खूंटी राँची

झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खूँटी के द्वारा पी० एम० नेशनल अप्रेंटिस मेला सितम्बर 2023 से संबंधित सूचना जारी की गई है।

“Apprentices Act 1961 के अनुपालन में MSDE एवं श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग (पत्रांक- 1452 दिनांक 15.09.2023) के द्वारा खूँटी जिले अन्तर्गत बिरसा कॉलेज खूँटी परिसर में दिनांक 18.09.2023 को PM Apprenticeship Mela आयोजित की जा रही है।

खूँटी जिले के 5वीं/ 10वीं / इन्टर / स्नातक/ आई०टी० आई० तथा उच्चतर योग्यता उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों एवं खूँटी जिले में अवस्थित सभी औद्योगिक इकाईयों से अनुरोध की गई है कि www. apprenticeshipindia.gov.in के मेला पेज पर जाकर Trainees / Establishment अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए दिनांक :18/09/2023 को पूर्वाह्न 9.00 बजे बिरसा कॉलेज खूँटी में आयोजित मेला में भाग लेकर हमें अनुगृहीत करें।

नोट:- मेला स्थल पर पंजीकरण 9:00 बजे से आरंभ होगा, Covid-19 के नियमों का पालन जरूरी है।

सरकारी स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले एक लाख छात्रों का नामांकन रद्द,लगातार तीन दिन अब्सेंट तो नाम काटने का निर्देश

वहीं झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सहायक निदेशक प्रशिक्षण (शिक्षु) हेहल, राँची के द्वारा भी PMNAM Apprenticeship मेला से संबंधित अति महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।

एतद् द्वारा सूचित किया गया है की दिनांक 18/09/2023 को पूर्वाहन 10:00 बजे से रामलखन सिंह यादव कॉलेज कोकर, रांची के प्रांगण में PMNAM Apprenticeship मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संबंधित जिले के गैर तकनीकी छात्रों (5 वीं से स्नातक आदि) एवं तकनीकी प्रशिक्षणार्थियों (आई. टी. आई. / डिप्लोमा / इंजीनियरींग / Short term skill Etc ) द्वारा PMNAM Apprenticeship मेला में भाग लेकर Apprenticeship Portal पर निबंधन कराते हुए प्रतिष्ठानों में Apprenticeship करने का सुनहरा मौका पाए।

इच्छुक छात्र निम्नवत दस्तावेजो के साथ उपस्थित हो :-

1. प्रमाण पत्र

2. ईमेल आई०डी०

3. मोबाइल नं0

4. आधार कार्ड

साथ ही जिले के सभी प्रतिष्ठान PMNAM Apprenticeship मेला में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

बड़ी खबर : बिहार में 1275 दारोगा की बहाली के लिए अगले माह विज्ञापन

सरकारी स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले एक लाख छात्रों का नामांकन रद्द,लगातार तीन दिन अब्सेंट तो नाम काटने का निर्देश

x

Leave a Comment