बिहार में 1275 दारोगा की बहाली के लिए अगले माह विज्ञापन

बिहार में 1275 दारोगा की बहाली के लिए अगले माह विज्ञापन

Join Us On

बिहार में 1275 दारोगा की बहाली के लिए अगले माह विज्ञापन

बिहार में 1275 दारोगा की बहाली के लिए अगले माह विज्ञापन

बिहार पुलिस में दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) के 1275 पदों पर नियुक्ति को लेकर जल्द विज्ञापन निकलेगी । पिछले पांच महीने से यह मामला रोस्टर क्लियरेंस में फंसा हुआ था।अब तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए इस माह रोस्टर क्लियर होने की सम्भावना है। जिसके बाद अक्तूबर में विज्ञापन प्रकाशित होगा औऱ नवंबर-दिसंबर में परीक्षा हो सकती है।

बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही प्रक्रिया की बाधाओं को दूर कर लिया जायेगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार दारोगा बहाली को लेकर पहले तैयार किये गये रोस्टर में दिव्यांगों को आरक्षण का प्रावधान किया गया था पर पुलिस बहाली में इसका प्रावधान नहीं होने की वजह से रोस्टर को संशोधित करते हुए दिव्यांगों के लिए अलग से स्टेनो एसआइ पद का सृजन करते हुए, बहाली निकालने पर विचार की जा रही है।

रोस्टर क्लियरेंस के बाद इसे बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को भेजा जायेगा, औऱ वहां से विज्ञापन जारी कर बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। और फिर नियुक्ति होगी

बड़ी खबर : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक,कहा MIS कर्मी होते हुए भी शिक्षकों को बेवजह किया जाता है परेशान

x

Leave a Comment