खबर का असर : एसआई ने शराब दुकानदार को दी हिदायत, एमआरपी से अधिक लेने पर जाएंगे जेल
चौपारण : प्रखण्ड के चतरा मोड़ के समीप संचालित सरकारी शराब दुकान में एमआरपी से अधिक मूल्य ग्राहकों से जबरन वसूलने और विरोध करने पर दुकानदार के द्वारा ग्रहको धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे न्यूज जेेेएच अपडेेेट चौपारण ने पुरजोर तरीके से मामला को उठाया था।
जिसपर उत्पाद एसआई ने शनिवार को सरकारी शराब दुकान पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शराब दुकानदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो एमआरपी है उसी रेट के अनुसार शराब को बेचें। यदि एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने और मनमाना ढंग से वसूलने की शिकायत दुबारा मिलती है तो बक्शे नही जाएंगे। दुकानदार को सीधा जेल भेजा जाएगा।
वहीं उन्होंने वहाँ मौजूद कुछ ग्राहकों से भी पूछताछ की जिसपर उन्होंने कहा कि एमआरपी पर ही शराब मिला है। इधर शराब दुकानदार उत्पाद एसआई के सख्त निर्देश का कितना दिन तक पालन करते हैं या फिर वसूली जारी रहता ये आगे समय ही बताएगा।
क्या था मामला
बीते बुधवार को एक भुक्तभोगी ग्राहक के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा चौपारण चतरा मोड़ के सरकारी शराब दुकान से शराब खरीदने पर एमआरपी से 30 रुपया ज्यादा लिया गया। पूछने पर दुकानदार ने धमकी देते हुए कहा था कि तुमको जहां शिकायत करना है कीजिए सब जगह कमीशन जाता है। मेरा कोई कुछ नही उखाड़ सकता है। जब दुकानदार ने नहीं माना तो ग्राहक ने समझदारी दिखाते हुए ऑनलाइन पेमेंट कर दुकानदार से पर्ची लेकर इसकी शिकायत उत्पाद के साथ साथ स्थानीय संवाददाताओं को भी दी।
बतादें कि सभी सरकारी शराब दुकान के बाहर एमआरपी का बोर्ड लगाने का सख्त निर्देश है और एमआरपी रेट पर ही ग्राहकों को शराब बेचने का निर्देश है। सरकारी दुकानदार एमआरपी से अधिक मूल्य नहीं ले सकते हैं। यदि ऐसा करते दुकानदार पकड़ा जाता है तो सख्त कानूनी कारवाई का प्रावधान है।