सरकारी संस्थान में कंप्यूटर विषय के लिए योग्य शिक्षको की निकली भर्ती

सरकारी संस्थान में कंप्यूटर विषय के लिए योग्य शिक्षको की निकली भर्ती

Join Us On

सरकारी संस्थान में कंप्यूटर विषय के लिए योग्य शिक्षको की निकली भर्ती

सरकारी संस्थान में कंप्यूटर विषय के लिए योग्य शिक्षको की निकली भर्ती

राँची : डॉ. रामदयाल मुण्डा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान, राँची में झारखण्ड के अति संवेदनशील जनजातीय समुदाय (PVTG) के युवाओं के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग का संचालन हो रहा है।

इस निमित्त जेएसएससी की कतिपय प्रतियोगिता परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के अनुरूप कम्प्यूटर विषय के लिय योग्य शिक्षकों का आवेदन आमंत्रित किया गया है।

जेएसएससी के उक्त पाठ्यक्रमों के आलोक में कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों, एम.एस. विन्डो, ऑपरेटिंग सिस्टम, एम.एस. ऑफिस एवं इंटरनेट संचालन की विधि आदि के संबंध में ज्ञान कोचिंग में पढ़ रहे PVTG युवाओं को देना है।

योग्यता : आवेदक कम्प्यूटर शिक्षण के योग्य हों अतएव उनके पास मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन या कम्प्यूटर साइन्स की डिग्री होनी चाहिए एवं न्यूनतम दो वर्ष के अध्यापन का अनुभव हो ।

शिक्षकों का चयन साक्षात्कार और अध्यापन कौशल के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 22.09.2023 तक है।

आवेदन करने के लिए दिए गए नम्बर पर सम्पर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

झारखण्ड सरकार

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

,डॉ० रामदयाल मुण्डा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान, etent-834008 दूरभाष- 0651-2551824. E-mail- tri. [email protected]

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट में छात्र ,युवाओं को लेकर बड़ा फैसला, भर्ती नियमावली 2023 को गठन की मंजूरी

x

Leave a Comment