रेलवे में लेवल -1 की सीधी भर्तियों के लिए अब ये शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य
रेलवे में लेवल -1 की नौकरियों के लिए अब ये शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य की है।
• रेलवे में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिगनल एवं टेलीकॉम विभागों तथा कैटरिंग प्रभाग में पे मैट्रिक्स के लेवल-1 में कर्मचारियों की सीधी भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा प्रदत नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) सहित 10 वीं उत्तीर्ण या आई. टी. आई. सहित 10 वीं उत्तीर्ण है।।
हालाँकि रेलवे के तकनीकी विभागों में लेबल-1 में कर्मचारियों की सीधी भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्डों द्वारा केंद्रीयकृत रोजगार सूचना क्रमांक 02/2018 एवं RRC-01/2019 के तहत क्रमशः फ़रवरी 2018 एवं मार्च 2019 में प्रकाशित/ अधिसूचित पदों/ रिक्तियों के लिए इस निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में छूट देते हुए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा प्रदत नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) या आई. टी. आई. या समकक्ष रखी गयी |
जन साधारण को सूचित किया गया है कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में यह छूट केवल एक विशेष व्यवस्था थी तथा केंद्रीयकृत रोजगार सूचना क्रमांक 02/2018 एवं RRC- 01/2019 के तहत हो रही भर्तियों के लिए ही है।
रेलवे में तकनीकी विभागों (यानी सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिगनल एवं टेलीकॉम विभागों) एवं कैटरिंग प्रभाग में पे-मैट्रिक्स के लेवल-1 में भविष्य में होने वाली भर्तियों जिनकी सूचना 15.06.2019 के बाद जारी होगी, के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा प्रदत नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) सहित 10 वीं उत्तीर्ण या आई.टी.आई. सहित 10 वी उत्तीर्ण ही होगी। सभी भावी उम्मीदवार तद्नुस्वार अपने आप को तैयार रखें।
बड़ी खबर : JSSC के अध्यक्ष बने झारखंड के पूर्व डीजीपी न अधिसूचना जारी