129 डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन !! HARTRON DEO Job

Join Us On

129 डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन !! HARTRON DEO Job

129 डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन !! HARTRON DEO Job

 

संक्षिप्त जानकारी :- डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं| इस भर्ती प्रक्रिया में कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसका आखरी डेट क्या होने वाला है l  डाटा एंट्री ऑपरेटर अधिकतम उम्र सीमा क्या होगी  यह सब कुछ आपको बताएंगे एक-एक करके आप हमारे पोस्ट पर बने रहें । 

 

Name of post

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • नेटवर्किंग असिस्टेंट
  • नेटवर्किंग इंजीनियर 

Total vacancy

129

Minimum qualification

डाटा एंट्री ऑपरेटर: 10+2 (50% अंकों के साथ) या ग्रेजुएशन और ‘O’ लेवल या एक साल का कंप्यूटर कोर्स। या किसी भी स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा / बीसीए / बीएससी (कंप्यूटर / साइंस / IT) या मैट्रिक (50% अंक) के साथ ऑफिस मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन में दो साल का डिप्लोमा। या स्टेनोग्राफी में पोस्ट मैट्रिक एक वर्षीय आईटीआई कोर्स/स्टेनोग्राफी में एनसीवीटी (60% अंकों के साथ)।

नेटवर्किंग असिस्टेंट: “कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन /बीसीए/बी.एससी. (कंप्यूटर/साइंस/आईटी)/’ए’/’बी’ स्तर के DOE/NIELIT के कोर्स से तीन वर्ष की डिप्लोमा प्राप्त किया हो, जिसमें 55% अंक हों।

(b) इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के त्रुबलशूटिंग, ओप्रेशन और मेन्टेन्स रखने का एक वर्ष का अनुभव हो; LAN/WAN/Internet/Intranet का हैंडलिंग, हार्डवेयर और सिस्टम सॉफ़्टवेयर सहित। *MCP/MSCE/DCNE/Linux/Solaris/Network+/A+ प्रमाणपत्र धारण करने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने नेटवर्किंग/सिस्टम सुरक्षा में कम से कम 3 महीने की डिप्लोमा प्राप्त किया हो।”

नेटवर्किंग इंजीनियर: “B.E/B.Tech/M.Tech (किसी भी स्ट्रीम में)/M.Sc.(कंप्यूटर/साइंस /आईटी)/MCA/’बी’/’सी’ स्तर के DOE/NIELIT के कोर्स से 60% अंकों के साथ। या M.Sc (फिजिक्स /मैथ /स्टैटिक्स) में 60% अंकों के साथ और PGDCA में 60% अंकों के साथ। 

(b) MCSE/CCNA/DCNE/Linux/Solaris में सर्टिफिकेट या नेटवर्किंग/सिस्टम सुरक्षा में कम से कम 3 महीने की डिप्लोमा प्राप्ति प्रमाणित हो।”

Minimum age limit

नियमानुसार

Maximum age limit

नियमानुसार

Applying process 

Online 

Application begin 

15-09-2023

Last date 

29-09-2023

Name of recruitment

डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती

Salary 

डाटा एंट्री ऑपरेटर: 18,000/- प्रति माह

नेटवर्किंग असिस्टेंट: 22,000/-प्रति माह

नेटवर्किंग इंजीनियर: 29,500/- प्रति माह

 

Application Fee डाटा एंट्री ऑपरेटर:- 

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : 00   /-

एससी / एसटी : 00   /-

डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

 

Required document for डाटा एंट्री ऑपरेटर:-

सामान्यतः सभी भर्ती प्रक्रिया में यह कुछ डॉक्यूमेंट हमेशा लगता है जिसका नाम अभी हम बताने वाले हैं बाकी आप एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ ले तो वह डॉक्यूमेंट है आधार कार्ड टेंथ ट्वेल्थ का मार्कशीट  कास्ट सर्टिफिकेट ,  डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज फोटो l इन सभी जरूरी दस्तावेजों का जरूरत पड़ता है फॉर्म भरने के समय में ।

 

डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया का सिलेक्शन प्रोसेस क्या होने वाला है

 हम आपको भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं सभी भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले एग्जाम लिया जाता है  मेरिट के हिसाब से उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाता है जब उम्मीदवार का सिलेक्शन हो जाता है तो उसके उपरांत डॉक्यूमेंट वेरीफाई होता है जिसमें उम्मीदवारों के द्वारा दिए गए सभी दस्तावेजों की ध्यानपूर्वक जांच होती है

 

Important Iinks for डाटा एंट्री ऑपरेटर

Apply online

Click here 

Notification

Click here 

Official Website

 

Click here 

 

इसी तरह से जॉब से संबंधित आदि जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप  जॉइन कर ले l 

 

WHATSAPP GROUP LINK  :- CLICK HERE 

x

Leave a Comment