टाइगर जयराम महतो बदलाव संकल्प महासभा को सफल बनाने के लिए खूब पसीने बहा रहे समाजसेवी भुनेश्वर
चौपारण : जेबीकेएसएस के नेतृत्व में आगामी 08 अक्टूबर दिन रविवार को प्रखण्ड के ब्लॉक मैदान में भारी सम्मेलन होने वाला है। स्थानीय निती, नियोजन निती, बेहतर विस्थापन एवं पुनर्वास निती राज्य में लागू हो इन तमाम मुद्दों को लेकर बदलाव संकल्प महासभा के माध्यम से मुख्य वक्ता टाइगर जयराम महतो,सोशल एक्टिविस्ट संजय मेहता सहीत राज्य के कई युवा वक्ता हज़ारों युवाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसे सफल बनाने एवं युवाओं को इस अभियान में आह्वाहन करने के उद्देश्य से समाजसेवी अभी से ही खूब पसीने बहा रहे हैं। गुरुवार को समाजसेवी भुवनेश्वर यादव ने चोरदाहा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए अपिल की।
लोगो से जनसंपर्क अभियान के दौरान भुवनेश्वर यादव ने कहा राज्य गठन के 23 वर्षों के बाद भी इस राज्य के अंदर स्थानीय निती परिभाषित नही, होना ,न ही बेहतर विस्थापन पुनर्वास तथा नियोजन निती लागु होना इस बात को दर्शाता है कि हमारे जम्प्रतिनिधि इस पर कभी गम्भीर नही हुए, ऐसे मे आपका दायित्व बनता है की आप, इसका एक मजबूत लड़ाई लडें और आप 08 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर एकजुटता का परिचय दे तथा जयराम महतो एवं संजय मेहता के हौसले को बुलंद करें।