पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा का रिजल्ट 30 सितम्बर तक,इन्हें मिलेगा लाभ

पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा का रिजल्ट 30 सितम्बर तक,इन्हें मिलेगा लाभ

Join Us On

पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा का रिजल्ट 30 सितम्बर तक,इन्हें मिलेगा लाभ

पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा का रिजल्ट 30 सितम्बर तक,इन्हें मिलेगा लाभ

पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा आकलन परीक्षा 30 जुलाई ली गई थी। जिसका रिजल्ट सितम्बर के अंत तक तक जारी होने की प्रबल संभावना है।

जैक ने इससे पूर्व विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम गठित कर आकलन परीक्षा को लेकर जारी उत्तर कुंजी (answer sheet) पर प्राप्त आपत्ति का निराकरण को कर लिया है। इससे पूर्व जैक ने ओएमआर शीट भी जारी कर दी थी। अब जैक पहले फाइनल का उत्तर जारी करेगा। उसके बाद रिजल्ट जारी करेगा।

इन्हें मिलेगा लाभ

आकलन परीक्षा में पास होने पर प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगा। और उन्हें भी टेट पास सहायक अध्यापकों के समतुल्य मानदेय का भुगतान होगा। वहीं वैसे शिक्षक जो शिक्षक परीक्षा में सफल नहीं होंगे उनके मानदेय में वृद्धि नहीं होगा। पर उन्हें पास करने के लिए तीन और मौका मिलेगा। जिसके बाद यदि वे पास करते हैं तो उनके मानदेय में 10 फीसदी की वृद्धि होगी। पास नहीं होने पर भी वे नौकरी में बने रहेंगे पर मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होगा।

पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी, मैट्रिक में 63% इंटर तीनों स्ट्रीम में 56% परीक्षार्थी पास

सोमवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य स्ट्रीम की कंपार्ट एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए। रिजल्ट जारी करते हुए चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो ने कहा कि मैट्रिक में 63 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

वहीं इंटर के तीनों स्ट्रीम में ओवरऑल 56 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इंटर कॉमर्स में 60.51 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वही इंटर कला में 60.03 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसी प्रकार साइंस में 46 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

ज्ञात हो कि मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4656 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, उनमें से 2858 पास हुए हैं। इसी प्रकार इंटर कला में 2457 परीक्षार्थी शामिल हुए थे उनमें से 1475 पास होने में सफल रहे हैं। वहीं इंटर कॉमर्स में कुल 1609 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 1038 पास हुए हैं। इसी प्रकार इंटर कला में 8558 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 46.1 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। रिजल्ट जारी होने के अवसर पर जैक चेयरमैन के अलावा, जैक के उपाध्यक्ष डॉ. विनोद सिंह , सचिव सचिदानन्द द्विवेदी तिग्गा समेत अन्य थे।

बड़ी खबर : झारखंड में रोजगार के लिए निकली सूचना , जाने कब कहाँ लगेगा भर्ती कैम्प

पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा

x

Leave a Comment