अब इस जिले में निकली प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा सहायक सहित विभिन्न पदों पर बम्फर भर्ती
मनरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न पदों की रिक्तियों के विरूद्ध अभ्यावेदन आमंत्रित की गई है। ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के संकल्प ज्ञापांक 4729 दिनांक 04.06.2007 एवं नियुक्ति सेवा शर्त एवं कर्त्तव्य (संशोधन) नियमावली 2012 के संकल्प ज्ञापांक 6440 दिनांक 17.07.2012 तथा सरकार के प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा निर्गत संकल्प ज्ञापांक (N) 848 दिनांक 21.03.2017 से निर्गत ( नियुक्ति, सेवा शर्त्त एवं कर्तव्य नियमावली – 2017) के आलोक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, देवघर जिले के अधीन महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अन्तर्गत संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक के रिक्त पदों पर नियुक्ति निकली है।
रिक्त पदों की विस्तृत विवरणी निम्नवत है।
क्र०। पदनाम पद
1. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी : 09
2. तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) : 07
3. तकनीकी सहायक ( कनीय अभियंता के समकक्ष) : 26
4. लेखा सहायक : 03
5. कम्प्युटर सहायक : 07
* आवयकतानुसार रिक्त पदों में परिवर्तन संभव है।
* रिक्ति में राज्य सरकार द्वारा निर्गत आरक्षण नीति लागू मानी जायेगी।
1. अर्हता :-
(क) अनु०जा० / अनु०ज०जा० / पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग / निःशक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों के छूट के लिए सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
(ख) आवासीय प्रमाण पत्र के लिए अभ्यर्थियों को स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत होना अनिवार्य है।
1. प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी के पद के लिए अपेक्षित शैक्षणिक योग्यताएं :-
(i) अनिवार्य योग्यता
सरकारी मान्यता प्राप्त वि वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिश्ठा उत्तीर्ण जिनका प्राप्तांक प्रतिशत 65 प्रतिशत से कम है परन्तु ये स्नात्तकोत्तर उत्तीर्ण हों तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे सामान्य स्नातक तथा स्नातक प्रतिष्ठा में समतुल्यता स्थापित करने के लिए सामान्य स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा दिया जायेगा तथा ऐसे घटे हुए प्राप्तांक प्रतिशत को स्नातक प्रतिष्ठा की कोटि में अंकित किया जायेगा।
(ii) अतिरिक्त योग्यता
(क) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.ए./ पी. जी. डी. बी.ए./ पी. जी. डी. बी. एम. / पी.जी.डी.आर.डी./ बी.सी.ए./ बी०एस०सी कम्प्यूटर / बी०एस०सी० कंप्यूटर ऑनर्स तथा एम०सी०ए० / एम०एस०सी० (कंप्यूटर विज्ञान) अतिरिक्त योग्यताएँ मानी जायेगी। एम०बी०ए० एवं पी०जी०डी०बी०एम० / पी०जी०डी०बी०ए० / पी०जी०डी०आर०डी० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०बी०ए० / पी०जी०डी०बी०एम० / पीजीडीआरडी के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटाकर एम०सी०ए० की कोटि में प्राप्तांक प्रतिशत जोड़ा जायेगा। बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कप्यूटर को बी०एस०सी० कंप्यूटर ऑनर्स की श्रेणी
में लाने हेतु उनमें प्राप्तांक प्रतिशत से 5 क्रमश घटा दिये जायेंगे तथा बी०एस०सी० कप्यूटर ऑनर्स कोटि में तदनुरूप प्राप्तांक प्रतिशत जोड़ा जायेगा।
(ख) एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जायेगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में
एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे।
पी०जी०डी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जायेगा जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० या बी०एस०सी० कंप्यूटर साइंस या बी०एस०सी कंप्यूटर ऑनर्स के पश्चात् पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्ताक को एम०सी०ए० की कोटि में रखा जायेगा।
3. तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) के पद के लिए अपेक्षित शैक्षणिक योग्यताएं-
(i) अनिवार्य योग्यता –
सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
(ii) अतिरिक्त योग्यता-
(क) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में एमटेक० तथा पी०जी०डी०सी०ए० / एम०सी०ए० एम०एस०सी० कंप्यूटर साइंस अतिरिक्त योग्यता होगी।
(ख) एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कंप्यूटर को समान योग्यताएँ समझा जायेगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रति यात मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए०
के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जायेगा।
4. तकनीकी सहायक ( कनीय अभियंता के समकक्ष ) के पद के लिए अपेक्षित शैक्षणिक योग्यताएँ (क) अनिवार्य योग्यता सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य होगी।
(ख) अतिरिक्त योग्यता
सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०टेक० / बी०ई० बी०सी०ए०/ बी० ब्यूटर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स तथा एम०सी०ए० / पी०जी०डी०सी०ए० / एम०एस०सी०
योग्यता होगी।
बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर को बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की श्रेणी में लाने के हेतु उनमें प्राप्तांका प्रतिशत से 5 क्रमशः घटा दिये जायेंगे तथा बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स कोटि में तदनुरूप प्राप्तांक प्रतिशत जोड़ा
जायेगा। एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जायेगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जायेगा।
5. लेखा सहायक पद के लिए अपेक्षित शैक्षणिक योग्यताए
(क) अनिवार्य योग्यता
सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी०कॉम आनर्स या सामान्य बी०कॉम न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक से उतीर्ण। सामान्य बी०कॉम उतीर्ण जिन्हें 55 प्रतिशत प्राप्त नहीं हुआ हो परन्तु जिन्होंने तत्पश्चात एम०कॉम० किया हो तो
वे आवेदन दे सकेंगे परन्तु बी०कॉम के कुल प्रतिशत में 5 घटा कर उसे बीकॉम ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा।
(ख) अतिरिक्त योग्यता
सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एम०कॉम० बी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० पी०जी०डी०सी०ए०/
एम०एस०सी० अतिरिक्त योग्यता होगी। एम०सी०ए० एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जायेगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जायेगा जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० के पश्चात् पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्तांक को एम०सी०ए० की कोटि में रखा जायेगा।
6. कम्प्यूटर सहायक पद के लिए अपेक्षित शैक्षणिक योग्यताएं
(क) अनिवार्य योग्यता सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के व्यक्ति आवेदन दे सकेंगे-
बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स / बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य / बी०सी०ए० / सामान्य स्नातक उत्तीर्ण के पश्चात पी.जी.डी. सी.ए. उत्तीर्ण बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा वैसे सामान्य स्नातक जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा।
(ख) अतिरिक्त योग्यता
सरकारी प्राप्त मान्यता विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस की अतिरिक्त योग्यता होगी।
आयु सीमा: दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 18 वर्श होनी चाहिए एवं अधिकतम
. राष्ट्रीयता आवेदक भारत का नागरिक हो।
10. आरक्षण अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण राज्य सरकार के तत्समय प्रवृत आदे के अनुसार निर्धारित किया जायेगा।
11.मासिक परिलब्धि
1. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी : 23140 – 23700
2. तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) : 22000 – 22500
3. तकनीकी सहायक ( कनीय अभियंता के समकक्ष) : 19000 – 19500
4. लेखा सहायक : 14300 – 14800
5. कम्प्युटर सहायक : 14300 – 14800
12. नियुक्ति के नियम एवं शर्ते :
(क) उपर्युक्त पदों पर नियुक्ति पूर्णतया सविदा के आधार पर होगी। ऐसे नियुक्त व्यक्ति को नियमित रूप से नियुक्त करने का सरकार पर कोई दायित्व नहीं होगा।
(ख) प्रारंभिक चरण में ऐसी नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जायेगी तथा इस कालावधि के पूर्ण होने के पूर्व पद विशेष पर नियुक्ति के लिए गठित नियुक्ति समिति के द्वारा उनके कार्यों की समीक्षा की जायेगी कार्य संतोषप्रद पाये जाने पर अगले एक वर्ष के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति का नवीकरण किया सकेगा। तत्पश्चात राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर किये गये निर्णय के अनुरूप यदि उनके सेवाओं की आवश्यकता बनी रहेगी तो नियुक्ति समिति द्वारा ही कार्य की समीक्षा के पश्चात उपयुक्त पाये जाने पर वार्षिक रूप से ऐसे नियुक्ति का नवीकरण किया जा सकेगा।
(ग) संविदा के आधार पर नियुक्ति का नियम 11 (ख) में वर्णित प्रावधान के अनुरूप नवीकरण नहीं होने पर ऐसी नियुक्ति स्वतः समाप्त समझी जायेगी |
(घ) यदि कोई कार्यरत पदाधिकारी / कर्मी ऐसे नियुक्ति से स्वतः मुक्त होना चाहेगा तो उसे अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से नियुक्ति पदाधिकारी की इसकी सूचना एक माह पूर्व देनी होगी या एक माह की परिलब्धि जमा करनी होगी। इसके विपरित यदि नियुक्ति पदाधिकारी को ऐसे कार्यरत पदाधिकारी / कर्मी की सेवा की आवश्यकता नहीं हो, तो
उसे एक माह पूर्व लिखित सूचना या एक माह की परिलब्धि देकर कार्यरत पदाधिकारी / कर्मी की सेवा समाप्त कर सकेंगे।
(च) उपर्युक्त पद पर नियुक्ति के लिए किसी भी अभ्यर्थी वि देश के लिए किसी एक जिला के अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया जा सकेगा। साथ ही आवेदन पत्र के साथ उन्हें इस आशय का एक शपथ पत्र भी अर्पित करना अनिवार्य होगा कि झारखण्ड प्रांत के किसी अन्य जिला में उस पद विशेष के लिए उनके द्वारा कोई आवेदन नहीं किया गया है। उनके द्वारा अर्पित शपथ पत्र / कोई सूचना यदि कभी भी असत्य पाया जाता है तो उस अभ्यर्थी विशेष की नियुक्ति स्वतः समाप्त हो जायेगा। साथ ही इसके लिए उसके विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।
(छ) औपबंधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों का दक्षता जाँच किया जायेगा दक्षता जाँच में प्राप्त अंक मात्र Qualifying nature का होगा दक्षता जाँच लिखित अथवा मौखिक होगा।
(ज) अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय / संस्थान की UGC / AICTE / DEB से संबंधित कागजात आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
(झ) जिन अभ्यर्थियों का वैक्षणिक प्रमाण पत्र में GRADE अंकित हो तो अभ्यर्थी अपने संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रतिशत में अंतरण कराकर प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। (ट) उपरोक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु वरीयता / प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी जिसकी वैद्यता दो दर्शों की होगी।
(ठ) किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार जिला स्तरीय चयन समिति की होगी।
13 आवेदन कैसे जमा करें :-
क) आवेदक के द्वारा दिनांक 09/09/23 से दिनांक 25/09/23 के अपराह्न 05:00 बजे तक वेबसाईट https://applyrdd.jharkhand.gov.in पर केवल ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किया जायेगा। आवेदन के साथ निम्न दस्तावेज / प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
1. स्वहस्ताक्षरित फोटो।
2. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अनिवार्य योग्यता प्रमाण पत्र ।
3. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अतिरिक्त योग्यता प्रमाण पत्र।
4. आरक्षण के दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र
5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं सम्पत्ति प्रमाण पत्र ।
6. सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थानीय निवास प्रमाण पत्र ।
7. शपथ प्रमाण पत्र।
(ख) आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते है। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा।
ग) अहर्त्ता के अनुरूप आवेदक से ऑनलाईन आवेदन में मांगी गयी सभी विवरणी का पूर्ण रूपेण भरा जाना अनिवार्य हैं।
(घ) आवेदक द्वारा आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाईसेंस / पैन कार्ड में से किसी एक का विवरण ऑनलाईन आवेदन में देना अनिवार्य है।
(ङ) निर्धारित तिथि के उपरांत ऑनलाईन आवेदन पत्र पर किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।
(च) अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन भरे गये गलत सूचना पर संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन स्वतः रद्द समझा जायेगा। नियुक्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.deoghar.nic.in एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कार्यालय के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है।
बड़ी खबर : झारखंड में रोजगार के लिए निकली सूचना , जाने कब कहाँ लगेगा भर्ती कैम्प
अब इस जिले में