टेट पास पारा शिक्षक करेंगे सामूहिक आत्मदाह, 21 वें दिन भी अनशन जारी

टेट पास पारा शिक्षक करेंगे सामूहिक आत्मदाह, 21 वें दिन भी अनशन जारी

Join Us On

टेट पास पारा शिक्षक करेंगे सामूहिक आत्मदाह, 21 वें दिन भी अनशन जारी

टेट पास पारा शिक्षक करेंगे सामूहिक आत्मदाह, 21 वें दिन भी अनशन जारी

झारखंड के टेट पास पारा शिक्षक पिछले 20 दिनों से राजभवन के समक्ष धरना सह आमरण अनशन कर रहे हैं पर इनकेसूद लेने के लिए राज्य के तरफ से पहल नहीं कि गई है। 21वें दिन भी आंदोलन जारी है।

सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले अनशन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि वेतनमान देने की घोषणा शीघ्र नहीं करने की स्थिति में राज्य के 14 हजार टेट पास पारा शिक्षक सामूहिक आत्मदाह करेंगे। प्रमोद कुमार एवँ मोहन मंडल ने कहा कि उग्र आंदोलन करने को बाध्य किया जा रहा है। पारा शिक्षकों की सभी समस्याओं को दूर कर लेने की बात कोरी बकवास है।

सभी विधायकों को भी याद कराएंगे चुनावी वादे

वहीं कुछ टेट पास पारा शिक्षकों की माने तो विधायक से मिलने के बाद उनसे उन्हें चुनावी वादों को भी ये याद कराएंगे। आपको सिर्फ वेतनमान के लिए ही वोट किए थे। अतः वेतनमान देना होगा। साथ में मुख्यमंत्री का दिया गया भाषण का वीडियो भी हरेक विधायक को दिखाएं (अपने साथ रखेंगे।

सत्ता मिलते ही सब भूल गए हैं। कल एक मंत्रीजी के यहां गए थे तो वे कह रहे थे कि वेतनमान क्या होता है। तब बताना पड़ा कि पे -स्केल को ही वेतनमान कहते हैं।जबकि 2012 शिक्षक नियुक्ति नियमावली के बारे में बोले तो तुरंत समझ गए।

टेट पास पारा शिक्षक करेंगे

बड़ी खबर : झारखंड में रोजगार के लिए निकली सूचना , जाने कब कहाँ लगेगा भर्ती कैम्प

x

Leave a Comment