पंचायत स्वयंसेवक संघ का आज से होने वाला घेराव कार्यक्रम स्थगित

पंचायत स्वयंसेवक संघ का आज से होने वाला घेराव कार्यक्रम स्थगित

Join Us On

पंचायत स्वयंसेवक संघ का आज से होने वाला घेराव कार्यक्रम स्थगित

पंचायत स्वयंसेवक संघ का आज से होने वाला घेराव कार्यक्रम स्थगित

रांची : पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ द्वारा आहूत ग्रामीण विकास मंत्री के आवास घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप ने बताया कि जल्दी ही घेराव कार्यक्रम की नयी तिथि की घोषणा की जाएगी। चन्द्रदीप कुमार ने बताया कि कल सितंबर 11 को प्रदेश कांग्रेस भवन में ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम है। इसी वजह से घेराव कार्यक्रम को स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि अब संघ के प्रतिनिधि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय भवन जाएंगे और ग्रामीण विकास मंत्री से जनसुनवाई में बातचीत करेंगे।

गौरतलब है कि संघ के सदस्य बीते 8 जुलाई से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे हैं। संघ की मांगों में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का समायोजन करने, 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की वार्ता मुख्यमंत्री से कराई, सचिवालय स्वयंसेवक को स्थायी करने, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने और पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का मानदेय लागू किया जाए। संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार गठित होने के समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि संघ की मांगों पर विचार किया जाएगा। परंतु सत्ता में आने के बाद हेमंत सोरेन अपना वादा भूल गए हैं।

चंद्रदीप कुमार ने कहा कि जब तक संघ की मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

पंचायत स्वयंसेवक संघ का आज

बड़ी खबर : झारखंड बिहार के संयुक्त कारवाई में 35 से अधिक शराब भट्टी नष्ट,तस्कर पकड़ से बाहर

x

Leave a Comment