शिक्षा सचिव ने आठ जिला शिक्षा अधीक्षकों को किया शो कॉज ,होगी अनुशासनिक कार्रवाई

शिक्षा सचिव ने आठ जिला शिक्षा अधीक्षकों को किया शो कॉज ,होगी अनुशासनिक कार्रवाई

Join Us On

शिक्षा सचिव ने आठ जिला शिक्षा अधीक्षकों को किया शो कॉज ,होगी अनुशासनिक कार्रवाई

शिक्षा सचिव ने आठ जिला शिक्षा अधीक्षकों को किया शो कॉज ,होगी अनुशासनिक कार्रवाई

गलत डाटा देने पर शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने आठ जिला शिक्षा अधीक्षकों को शो कॉज कर जवाब मांगा है। रांची, धनबाद, लातेहार, दुमका,पलामू, बोकारो, लोहरदगा और कोडरमा के डीएसई को शो- कॉज करते हुए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। स्पस्टीकरण नहीं होने की स्थिति में इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा सचिव ने बताया है कि शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए टीचर ट्रांसफर पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। पोर्टल में शिक्षकों के सेवा इतिहास से संबंधित सभी सूचनाएं पूर्व में मांगी गई थीं और सभी डीएसई ने इसे सत्यापित करते हुए विभाग को भेजा था।

पासवा का राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आज

प्रदेश पासवा ने रविवार को आर्यभट्ट सभागार में राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया है। प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने बताया कि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जबकि, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, डीएवी मैनेजिंग कमेटी के पूर्व निदेशक एलआर सैनी उपस्थित रहेंगे। समारोह में निजी विद्यालयों के करीब पांच हजार शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

बड़ी खबर : Ekalyan scholarship : झारखंड राज्य एवं राज्य के बाहर शैक्षणिक संस्थानों का पंजीकरण एवं आवेदन हेतु आवश्यक सूचना जारी

x

Leave a Comment