झारखंड में रोजगार के लिए निकली सूचना , जाने कब कहाँ लगेगा भर्ती कैम्प
झारखंड में बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम करने के लिए जिले में नियमित रूप से रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है। ।8 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक गुमला जिले में रोजगार मेला का आयोजन होगा।
जशपुर रोड के सिलम स्थित सीआरपीएफ परिसर में स्थित गवर्नमेंट आईटीआई में इसमें डिक्सन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग पद के लिए 2 हजार युवक-युवतियों की बहाली होगी।
यदि आप मोबाइल के क्षेत्र में रोजगार की तलाश में है तो शुक्रवार को इस रोजगार मेला में आकर हाथों हाथ नौकरी ले सकते हैं।
योग्यता, मानदेय एवं कार्यक्षेत्र के इन कंपनियों में नौकरी के लिए मेन मैट्रिक, इंटर,आईटीआई या डिप्लोमा धारी जिसकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक हो। प्रति माह 15 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक निर्धारित है
। साथ ही कंपनी द्वारा पुरस्कार, ओवर टाइम, डिनर एवं लंच की भी सुविधा मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को नोएडा सेक्टर 63, उत्तर प्रदेश में कार्य करना पड़ेगा। इसलिए इस भर्ती मेला में आकर इस सुनहरा अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
वैसे योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो निबंधन नहीं कराए हैं ,वे अपने निकटतम नियोजनालय में निबंधन करा कर उपरोक्त भर्ती कैंप में शामिल हो सकेंगे। उमीदवार को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ अनिवार्य रूप से जाति, आवासीय प्रमाण पत्र एवं उसकी छाया प्रति और बायोडाटा की 2 छायाप्रति, 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ इस कैंप में शामिल हो सकेंगे। जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है। उन्हें पुनः निबंधन कराने की जरूरत नहीं है।