जनहित को लेकर एक मंच पर आए भाजपा के सांसद और कांग्रेस के विधायक,यहां हुई हल्की नोंक झोंक

जनहित को लेकर एक मंच पर आए भाजपा के सांसद और कांग्रेस के विधायक,यहां हुई हल्की नोंक झोंक

Join Us On

जनहित को लेकर एक मंच पर आए भाजपा के सांसद और कांग्रेस के विधायक,यहां हुई हल्की नोंक झोंक

जनहित को लेकर एक मंच पर आए भाजपा के सांसद और कांग्रेस के विधायक,यहां हुई हल्की नोंक झोंक

चौपारण : अक्सर कांग्रेस और भाजपा में छतीस का आकंड़ा होता है। और एक दूसरे के पैर खींचने में लगे रहते हैं। पर गुरुवार को आपसी मतभेद को भूलकर जनहित व चौपारण के विकास को लेकर भाजपा के सांसद जयंत सिन्हा और कांग्रेस पार्टी के बरही के विधायक उमाशंकर अकेला एक ही मंच पर नजर आए और कई बड़ी घोषणाएं भी की।

बतादें कि ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, हजारीबाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत टीO1-टीO4. जी. टी. रोड आश्रम मोड से मानगढ होते हुए टी04 जी. टी. रोड महूदी मोड तक पथ (लं.- 7.300 कि. मी.) का निर्माण कार्य का गुरुवार को सांसद जयंत सिन्हा और विधायक अकेला यादव ने संयुक्त रूप से करते हुए मंच का भी साझा किया।
इसके अलावा सांसद और विधायक ने गुरुवार को ही प्रखण्ड के पाण्डेयबारा में 60 लाख और जगदीशपुर में 36 लाख के बाउंड्री वाल का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। मंच का साझा करते हुए सांसद व विधायक ने मानगढ़ में डिएमएफटी फंड से बड़ा सा समुदायिक भवन निर्माण, मास्क लाइट,सामुदायिक शौचालय निर्माण सहित अन्य घोषणा की। वहीं सांसद जयंत सिन्हा ने इसके बाद भटबिगहा में भी एक करोड़ दस लाख की लागत से चारदीवारी का शिलान्यास रखा।

जनहित को लेकर एक मंच पर आए भाजपा के सांसद और कांग्रेस के विधायक,यहां हुई हल्की नोंक झोंक

वहीं मानगढ़ में सड़क शिलान्यास के दौरान मंच साझा के दौरान हल्की नोक झोंक भी देखने को मिला। भाजपा व बरही के पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन साहू के हाथों से माइक को छीन लिया गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत करवाया।

जनहित को लेकर एक मंच पर आए भाजपा के सांसद और कांग्रेस के विधायक,यहां हुई हल्की नोंक झोंक

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य भाग 3 आरती कौशल, मुखिया अर्जुन सिंह, बिशुनधारी कुशवाहा, प्रखण्ड अध्यक्ष मंटू यादव, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, अभिमन्यु भगत, यदुनंदन यादव, बीरबल साव, कोठरी सिंह, लव सिंह, नवीन यादव, नकुल यादव, हीरा सिंह, रामफल सिंह, करुणा चंद्रवंशी, रेवाली पासवान, श्रीकांत सिंह, अक्षय पांडेय, प्रेमधारी दांगी, छोटन सिंह, उपेंद्र सिंह, रतन सिंह, कांग्रेस पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से साथ साथ हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।

स्थानीय जनप्रतिनधियो का शिलापट्ट में नाम नही होना, जनप्रतिनिधियों का अपमान : मुखिया संघ
.
इस संदर्भ में चौपारण मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि योजनाओं का ग्राम सभा पंचायत स्तर पर होता है। और डीसी मैडम ने पत्र निर्गत कर स्पस्ट रूप से कहा है कि कोई भी योजना हो उसमे चौपारण प्रमुख, उपप्रमुख, स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य का नाम अंकित हो। बावजूद विभाग व सांसद व विधायक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने का कार्य किया है। हम मुखिया संघ इसकी घोर निंदा करते है और इस संदर्भ में डीसी व पंचायती राज अधिकारी से मिलकर बात रखेंगे।

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट में छात्र ,युवाओं को लेकर बड़ा फैसला, भर्ती नियमावली 2023 को गठन की मंजूरी

x

Leave a Comment