बेरोजगार युवाओं के लिए बम्फर बहाली, ये है योग्यता तो होगी सीधी बहाली
झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय, गुमला में भर्ती कैम्प-2023 रिक्ति सूचना जारी की गई है। जिसमें राज्य के बेरोजगार युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजन का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला नियोजनालय, गुमला के तत्वाधान में दिनांक 08.09.2023 दिन (शुक्रवार) के पूर्वाहन 10:30 बजे से 4:00 बजे तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
भर्ती कैम्प में निम्नांकित प्रमुख नियोजकों ने उपस्थित रहने की सहमति प्रदान की है :
नियोक्ता का नाम और पता : Dixon Technology Private Limited company
कम्पनी द्वारा दिये जाने वाले बेनिफिट्स : उपस्थिति पुरस्कार प्रति माह :- 2500/- + ओवरटाइम + डिनर और लंच फ्री ।
स्थान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान. (I.T.I) गुमला CRPF कैम्प कार्यालय परिसर सिलम में
• नोट :- योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा नजदीकी नियोजनालय पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ अनिवार्य रूप से जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी) दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है, उन्हें पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं। चूँकी रिक्ति निजी क्षेत्र की है, अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा।