शिक्षक दिवस पर जिले के 51 शिक्षकों को किया जाएगा समान्नित
शिक्षक दिवस के मौके पर हज़ारीबाग जिले के 51 शिक्षकों को जिला स्तर पर उन्हें उनके बेहतर कार्य के लिए समान्नित की जाएगी। इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता द्वारा उन शिक्षकों की सूची ब्लॉक के अनुसार जारी की गई है। जिसमें चौपारण प्रखण्ड के चार, सदर के 7 ,केरेडारी के तीन , दारू प्रखण्ड के 6, कटकमदाग के 3, कटकमसांडी के 4, चुरचू के 4, इचाक के 3, टाटीझरिया के 1 , डाड़ी प्रखण्ड के 5, बरही प्रखण्ड के 1, पदमा के 2, बरकट्ठा प्रखण्ड के 3 और चलकुशा प्रखण्ड के एक शिक्षक शामिल हैं।
यह सम्मान समारोह दिनांक 05.09.2023 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सम्मान आयोजित हो रहा है। सूची में अंकित सभी शिक्षकों को दिनांक 05.09.2023 को 04.00 बजे अपराहन समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समारोह में समान्नित की जाएगी।
बड़ी खबर : JSSC : झारखंड संयुक्त डिप्लोमा स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना