JSSC : झारखंड संयुक्त डिप्लोमा स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना

JSSC : झारखंड संयुक्त डिप्लोमा स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना

Join Us On

JSSC : झारखंड संयुक्त डिप्लोमा स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना

JSSC : झारखंड संयुक्त डिप्लोमा स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना

JSSC JDLCCE 2023 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झाखंड डिप्लोम स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JDLCCE) के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। आयोग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन में फोटो व हस्ताक्षर विकृत पाए गए थे जिसके लिए 14 अगस्त 2023 से 16 अगस्त 2023 तक एवं फिर 25 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023 की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर फिर से अपलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध कराया गया था।

निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कुल 256 अभ्यर्थियों द्वारा फोटो एवं हस्ताक्षर फिर से अपलोड नहीं की गई है। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी की हैं। साथ ही कहा है कि इन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड प्रॉविजनल हैं।

JSSC NOTIFICATION

ऐसे अभ्यर्थियों को पुनः निर्देशित किया गया है कि वे अपनी निर्धारित परीक्षा तिथि को अनिवार्य रूप से PAN Card या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक पासबुक या फिर आधार कार्ड की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज के नवीनतम 02 फोटोग्राफ के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना सुनश्चित करेंगे।

अभ्यर्थियों द्वारा पहचान पत्र, उसकी छायाप्रति एवं फोटो उपलब्ध नहीं कराए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी को परीक्षा में शमिल होने की अनुमति नहीं दिया जाएगी। वहीं भविष्य में किसी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाए जाने पर ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बड़ी खबर :झारखंड कैबिनेट की बैठक 06 सितम्बर 2023 को,होंगे कई महत्वपूर्ण फैसले,

x

Leave a Comment