JAC बोर्ड ने जारी किया परीक्षाओं की सम्भावित तिथि,जाने कब होगी आठवीं से लेकर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड ) ने आठवीं से लेकर मैट्रिक इंटर तक की परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर को शनिवार को जारी कर दिया। शनिवार को जैक के स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने परीक्षाओं की संभावित कैलेंडर को जारी किया।
जारी कैलेंडर के मुताबिक झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अगले साल फरवरी में होगी। इसी तरह आठवीं की परीक्षा मार्च, नौवीं की जनवरी एवं 11वीं की परीक्षा फरवरी में होगी।
रजिस्ट्रेशन व फ़ॉर्म भरने की भी सम्भावित तिथि जारी
परीक्षा की संभावित तिथि की घोषणा के साथ साथ उसके रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन करने की भी तिथि घोषित की गई है। मैट्रिक और बारहवीं का आवेदन अक्तूबर में भरा जाएगा। नौवीं और 11वीं के आवेदन सितंबर तो आठवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर में भरे जाएंगे।
सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन अब होगा ऑनलाइन
जैक की ओर से जारी सर्टिफिकेट का अब वेरिफिकेशन ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन वेरिफिकेशन जैक द्वारा जारी मैट्रिक-इंटर व अन्य सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन ऑनलाइन कहीं से अब भी हो सकेगा। जैक ने रिजल्ट रिपोजिटरी (जैक रिजल्ट आर्काइव पोर्टल) को बनाया है। जिसमें ई-वेरिफिकेशन किया जा सकेगा।
परीक्षा का संभावित कैलेंडर की ये है सूची
नौवीं का जनवरी 2024
10वीं का फरवरी 2024
11वीं का फरवरी 2024
12वीं का फरवरी 2024
इंटर वोकेशनल का फरवरी 2024
आकांक्षा का मार्च 2024
आठवीं का मार्च 2024
मॉडल स्कूल का अप्रैल 2024
आवासीय विद्यालय का अप्रैल 2024
आठवीं (स्पेशल) का जून 2024
10वीं का (पूरक) जुलाई 2024
12वीं का (पूरक) जुलाई 2024
मदरसा का जुलाई 2024
मध्यमा का जुलाई 2024
पीटीटी का सितंबर 2024
JAC बोर्ड ने