Urban Health and wellness Centre के संचालन हेतु चिकित्सकों की बहाली, वेतन 63 हजार
पलामू : अपर अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड रांची के पत्रांक 328 (AMD) दिनांक 08.12.2022 के आलोक में पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम शहरी क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग (स्वास्थ्य) के तहत संचालित किये जाने वाले Urban Health and wellness Centre के संचालन हेतु चिकित्सकों की बहाली होगी।
चिकित्सकों के चयन हेतु दिनांक 8 सितंबर 23 को मेदिनीनगर नगर निगम को पूर्वाहन / अपराह्न 11. AM बजे को Walk in interview निर्धारित किया गया है। इच्छुक निजी चिकित्सकों से निम्नांकित शर्तों के अधीन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
पदनाम : General Duty Medical Officer
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इण्डिया से मान्यता प्राप्तकिसी भी संस्थान से M.B.B.S. की डिग्री।
उम्र सीमा : अधिकतम 67 वर्ष (सिटिल सर्जन के माध्यम से निर्गत मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के आधार पर 70 वर्ष तक के चिकित्सकों की सेवा प्राप्त की जा सकती है। मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र की वैधता एक वर्ष के लिए मान्य होगा)
मानदेय : 63000/- (तिरसठ हजार रूपए मात्र)
कुल रिक्तियां : 01 (एक पद) तथा प्रतीक्षा सूची में 2(दो) जो परीक्षा परिणाम के तिथि से वर्ष तक के लिए मान्य होगा।
चयनित चिकित्सकों द्वारा भविष्य के लिए नियमितिकरण हेतु किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।
मानदेय भुगतान में नियमानुसार TDS कटौती की जाएगी।
Walk in Interview में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा
कार्य दिवस सोमवार से शनिवार (कार्य अवधि घण्टा समय 10 : 00AM TO 50: 00 PM