नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24 में संशोधन, आवश्यक सूचना जारी
नेतरहाट आवासीयविद्यालयप्रवेश परीक्षा 2023-24 के लिए संशोधन संबंधी आवश्यक जनसूचना जारी की गई है।
नेतरहाटआवासीय विद्यालयप्रवेश परीक्षा 2023-24 के संबंध में अपरिहार्य कारणों से निम्नलिखित संशोधन किया जाता है :
1.भरा हुआ आवेदन नेतरहाट आवासीयविद्यालय, नेतरहाट पहुंचने की अंतिम तिथि / ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15.09.2023
2. विद्यालय की वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com में डाउनलोड हेतु प्रवेश पत्र की उपलब्धता : 15.10.2023 से
प्रवेश परीक्षा की तिथि : 29.10.2023
यह जानकारी प्राचार्य नेतरहाटआवासीय विद्यालय नेतरहाट द्वारा जारी की गई है।
नोट:- यदि किसी अभ्यर्थी का आवासीय / जाति प्रमाण पत्र नहीं बना हो तो वे भी आवेदन कर सकते हैं,
किन्तु उन्हें दिनांक 20.10.2023 तक उक्त प्रमाण पत्र एक लिफाफे में ACKNOLEDGEMENT SLIP चिपका कर / अभ्यर्थी की पूर्ण जानकारी लिख कर “प्राचार्य, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट, जिला- लातेहार, पिन कोड 835218″ में भेजना / जमा करना अनिवार्य होगा ।