एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने धरना पर बैठे टेट पास सहायक अध्यापकों का समर्थन, 4 सितंबर तक सरकार को अल्टीमेटम

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने धरना पर बैठे टेट पास सहायक अध्यापकों का समर्थन, 4 सितंबर तक सरकार को अल्टीमेटम

Join Us On

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने धरना पर बैठे टेट पास सहायक अध्यापकों का समर्थन, 4 सितंबर तक सरकार को अल्टीमेटम

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने धरना पर बैठे टेट पास सहायक अध्यापकों का समर्थन, 4 सितंबर तक सरकार को अल्टीमेटम

एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें कहा गया है कि विगत 11 दिनों से राजभवन के समक्ष टेट पास सहायक अध्यापक अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। परंतु सरकार द्वारा आज तक कोई पहल नहीं की गई। जो सरकार के एक अमानवीय चेहरा को दर्शाती है। जिस पर मोर्चा ने संगठनों द्वारा किए गए आंदोलन को एकीकृत मोर्चा की ओर से समर्थन किया जाता है। साथ ही सरकार को 4 सितंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए यह भी कहा गया कि सरकार संगठनों से बातें करें और राज्य के 62000 सहायक अध्यापकों के भविष्य के बारे में जो वार्ता हुई थी, उस पर जल्द पहल की जाए।

यदि ऐसा नहीं होता है तो राज्य के 62000 सहायक अध्यापक शिक्षक दिवस के अवसर पर काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध करेंगे एवं उसके बाद सरकार के खिलाफ एक बैठक करके एक बड़ा आंदोलन की घोषणा करेंगे।

गौरतलब हो कि विगत 3 वर्षों से पारा शिक्षकों को वेतनमान के साथ-साथ इपीएफ कल्याण कोष अनुकंपा जैसी सुविधाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर सकी है।

इसी माह में परियोजना में एक बैठक करके सितंबर माह से ईपीएफ और शिक्षक कल्याण कोष पर आगे बढ़ाने की बात हुई थी पर आज तक उस पर भी कोई पत्र नहीं निकला है। साथ ही कहा कि सरकार जिन्होंने चुनाव के समय वादा किए थे कि मेरे सरकार बनते के साथ ही राज्य के सहायक अध्यापकों को सम्मान देते हुए वेतनमान दूंगा पर पूर्व शिक्षामंत्री जगन्नाथ महतो के रहते कुछ कार्य को आगे बढ़ाया गया था।

पर उनके जाने के बाद एक भी कार्य आगे नहीं बढ़ाई जा रहा है। साथ ही साथ दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के पास है पर मुख्यमंत्री के पास मोर्चा से मिलने का समय तक नहीं है।

मोर्चा मुख्यमंत्री को अवगत कराना चाहती है कि एक ही राज्य में इस प्रकार की दोहरी नीति कैसे अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षकों को बिना प्रशिक्षित टेट पास किए बिना परीक्षा दिए 9300 से 34800 का वेतनमान दिया जा रहा है एवं राज्य में कार्यरत 20 वर्ष से सेवा दे रहे प्रशिक्षित के साथ टेट पास सहायक अध्यापकों को सहायक आचार्य की परीक्षा 7 से 9 घंटा देकर मात्र 5200 से 20200 के लिए प्राप्त होगा।

जो कतई बर्दाश्त नहीं होगी।जिससे राज्य के सहायक अध्यापकों में काफी आक्रोश है मोर्चा मुख्यमंत्री से आग्रह करती है कि एक शिष्ट मंडल के साथ जल्द से जल्द वार्ता करके समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है। अन्यथा एक बड़ी आंदोलन की घोषणा जल्द करने की चेतावनी दी है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों में विनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, सिंटू सिंह, दशरथ ठाकुर आदि शामिल थे।

बड़ी खबर : झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार के इस आदेश पर लगाई रोक समाप्त नहीं होगी सैप पुलिस कर्मियों की सेवा

x

Leave a Comment