गिरीडीह के डुमरी उपचुनाव में पाक जिंदाबाद का नारा लगाने में तीन पर केस
गिरीडीह के डुमरी चुनाव के लिए आयोजित एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की चुनावी सभा में भाषण के दौरान श्रोताओ में से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये थे। जिसका वीडियो वायरल होने पर उड़न दस्ता दल ने डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी, मुजफ्फर हसन नूरानी व अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गई है।
दर्ज मामले में कहा गया है कि 30 अगस्त को ओवैसी के भाषण के दौरान पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगने की बात सामने आया है।
वीडियो अवलोकन दल के द्वारा भाषण के दौरान रिकॉर्ड वीडियो को देखने के बाद पाया गया कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है एवं सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश की गई है।
वहीं एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी के द्वारा गिरिडीह एसपी को पत्र लिख निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। बताया कि ओवैसी की सभा का एक वीडियो साइबर अपराधियों ने एक आपित्तजनक वीडियो वायरल कर चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रची है। जिसकी निष्पक्ष जांच हो।