सरकारी स्कूलों का फिर से निरीक्षण, ये अधिकारी करेंगे बायोमीट्रिक उपस्थिति, मिड-डे मील,बेंच-डेस्क सहित ये जांच

सरकारी स्कूलों का फिर से निरीक्षण, ये अधिकारी करेंगे बायोमीट्रिक उपस्थिति, मिड-डे मील,बेंच-डेस्क सहित ये जांच

Join Us On

सरकारी स्कूलों का फिर से निरीक्षण, ये अधिकारी करेंगे बायोमीट्रिक उपस्थिति, मिड-डे मील,बेंच-डेस्क सहित ये जांच

सरकारी स्कूलों का फिर से निरीक्षण, ये अधिकारी करेंगे बायोमीट्रिक उपस्थिति, मिड-डे मील,बेंच-डेस्क सहित ये जांच

झारखंड के शिक्षा विभाग के अधिकारी राज्य अंतर्गत सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने अधिकारियों की कमेटी को गठित कर दी है। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में शिक्षकों की बायोमीट्रिक की उपस्थिति, मिड-डे मील, पेयजल, बेंच-डेस्क, आईसीटी लैब की जांच अधिकारी करेंगे। साथ ही स्कूली बच्चों को मिलने वाली पोशाक, पाठ्यपुस्तक, नोटबुक, छात्रवृत्ति एवं स्कूल बैग की उपलब्धता की भी जांच पड़ताल करेंगे।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के द्वारा सभी 24 जिलों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की टीम गठित की गई है।

अधिकारी मुख्य रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय,सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, 325 आदर्श विद्यालय , 80 उत्कृष्ट विद्यालय और मॉडल स्कूल का निरीक्षण करेंगे।इन स्कूलों में गठित टीम शिक्षक दिवस के दिन पांच सितंबर से 14 सितंबर तक स्कूलों का निरीक्षण करेगी। जिन स्कूलों में कमियां नजर आएंगी उसकी अधिकारी रिपोर्ट करेंगे। इसके आधार पर कमियां को दूर किया जाएगा। और संसाधन के बाद भी स्कूलों की ओर से शिथिलता बरती जा रही है तो कार्रवाई किया जाएगी।

प्रदेश स्तर से जाने वाले अधिकारी स्कूल व प्रखंड स्तर पर भी समीक्षा करेंगे। और कमियों को जिला स्तर के अधिकारियों को भी बताएंगे।

इन जिलों में ये अधिकारी करेंगे निरीक्षण

रांची मंसूदी टुडू व राकेश कुमार,हजारीबाग ममता लकड़ा, नीलम रानी व आलोक कुमार यादव,चतरा प्रमोद कुमार सिंह व अविधा सेठ, धनबाद प्रवीण कुमार झा, प्रिया व नेहा जलान,पलामू सचिन कुमार व मृणाल मिश्रा,दुमका मुकेश कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार कौशल व अभिलाष राय, पू. सिंहभूम गौरव वर्मा, कल्पना बागे व निखिल कुमार, प. सिंहभूम मुकुंद दास, रिंकू कुमारी व मनीष यादव,देवघर बांके बिहारी सिंह, समीर कुमार नंद व निधि कुमारी,गिरिडीह अभिनव कुमार व रजनीकांत मिश्रा, सरायकेला जयंत कुमार मिश्रा व रितुपमा शेखावत,गोड्डा कमला सिंह, अमरेश कुमार व जय किशन, सिमडेगा विनीता तिर्की, अमित किशोर व संगीता कुमारी, पाकुड़ बादल राज, अमित रंजन व सुशांत पाणि, लोहरदगा कमलेश कुमार पांडेय व पल्लवी शा, जामताड़ा संजीव कुमार व डॉ सौबान अहमद ,गढ़वा आशीष पांडेय, स्वप्निल हेमंत कुजूर व अजीत कुमार, साहिबगंज विनोद कुमार तिवारी व अनमोल रतन रुंडा, खूंटी जीतेंद्र कुमार व प्रत्युषा विश्वास, गुमला प्रीति मिश्रा, विमल व रवि शंकर लातेहार सीमा प्रसाद, मुरारी सिंह यादव व धर्मेंद्र कुमार, रामगढ़ बिहार गौरव व परोमीता मजूमदार, कोडरमा अनूपा तिर्की व मणिलाल साहू , बोकारो अरुणालता केरकेट्टा व संजीव तिवारी।

बड़ी खबर : झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार के इस आदेश पर लगाई रोक समाप्त नहीं होगी सैप पुलिस कर्मियों की सेवा

x

Leave a Comment