हज़ारीबाग़ साईं परिवार ने कैंसर पीड़ित मासूम के इलाज में किया आर्थिक मदद
हज़ारीबाग़ : हज़ारीबाग़ साईं परिवार, जिसका निबंधन संख्या 8188 है। हज़ारीबाग़ साईं परिवार ऐसे तो धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में तल्लीन रहता ही है लेकिन समाजिक कार्यों के साथ मानवीय संवेदना के प्रति भी सजग रहता है। इस परिवार से जुड़े लोगों की जमात हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़- चढ़कर भागीदारी निभाते हैं और हमेशा समाज के जरूरतमंद तबके के लोगों के सहयोग को भी तत्पर और सक्रिय रहते हैं। इस परिवार के लोगों में सामाजिक एकता ऐसी है की हर महीने किसी एक सदस्य के यहां इनका जुटान होता है और साथ मिलकर भजन- कीर्तन के साथ साईं का भोग ग्रहण करते हैं। औऱ हर एक सदस्य सुख दुख के साथी होते हैं।
ऐसे में साईं परिवार, हजारीबाग ने एक बार फिर ऐसी दरियादिली दिखाई जिसे जानकर हर कोई इस परिवार पर गर्व की अनुभूति का एहसास करेगा। परिवार के द्वारा इस बार एक कैंसर पीड़ित मासूम बच्चे के इलाज में आर्थिक मदद पहुंचाया गया।
ज्ञात हो की हजारीबाग शहर के नूरा निवासी मुकेश शर्मा और कौशल्या देवी के 6 वर्षीय मासूम आयुष शर्मा जो कि लिवर कैंसर से ग्रसित हैं और फिलहाल उनका इलाज मायो हॉस्पिटल, नागपुर में चल रहा है। साईं परिवार के सदस्यों ने कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए 26,100 रुपए का नगद राशि सौंपा।
पीड़ित बच्चे के परिवार के पास बैंक खाता नहीं होने की स्थिति में साईं परिवार के सदस्यों ने नागपुर में रहने वाले साईं परिवार के सदस्य धनंजय कुमार के द्वारा यह नगद राशि पीड़ित परिवार तक पहुंचवाया और समाज के अन्य सामाजिक ग्रुप सहित सक्षम लोगों से अपील किया कि ऐसे जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ जरूर बढ़ाएं। हमारे मदद से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है।