JSSC ने 65962 रद्द आवेदनों के लिए फिर से जारी की संशोधित लिस्ट, 02 सितंबर को परीक्षा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC ) द्वारा डिप्लोमा स्तर के पदों पर नियुक्ति के लिए 2 सितंबर को परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा के ठीक तीन दिन पहले बुधवार को आयोग ने रिजेक्टेड आवेदनों की संशोधित लिस्ट जारी की है। जिसमें 65962 अभ्यर्थियों के आवेदन हैं। इससे पूर्व 24 अगस्त को रिजेक्ट आवेदन एवं आवेदनों की जांच के बाद 472 अभ्यर्थियों की पात्रता फिर से बहाल करने से संबंधित लिस्ट जारी की गई थी। जिसका आयोग द्वारा विलोपित कर दिया गया है ।
JSSC ने तीन वजह से आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है। जिसमें पहला अपूर्ण आवेदन जमा किया जाना है। दूसरा प्रारंभिक चरण को पूरा करने के बाद फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं करना और तीसरा नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि का एक से अधिक आवेदन का होना।
छह जिलों में बनाया गया है परीक्षा केंद्र
2 सितंबर को डिप्लोमा स्तरीय होने वाली परीक्षा के छह जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र रांची, बोकारो, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद व हजारीबाग में बनाए गए हैं।
1. अपूर्ण आवेदन: 50906 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन सिर्फ प्रारंभिक चरण को ही पूरा की है। उसके बाद शुल्क जमा नहीं किया है। फोटो एवं हस्ताक्षर भी अपलोड नहीं किया है।
2.आवेदन के उपरांत फोटो-हस्ताक्षर अपलोड नहीं करने वालों में 14760 अभ्यर्थियों शामिल हैं। इसलिए इनका आवेदन रद्द किया गया है।
3.वहीं एक नाम के अधिक आवेदन जांच के क्रम में 296 अभ्यर्थियों का एक से अधिक आवेदन पाया गया है। इसलिए इन अभ्यर्थियों के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है।