झारखंड मैट्रिक, इंटर, मध्यमा व मदरसा 2023 के टॉप थ्री टॉपर्स को इस दिन मिलेगा नगद पुरस्कार
दो सिंतबर को जैक बोर्ड का स्थापना दिवस है। इस दिन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा मैट्रिक, इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य, मध्यमा, मदरसा एवं वोकेशनल परीक्षा- 2023 के टॉपर छात्रों पुरस्कृत किया जाएगा।
सम्मान समारोह इस दिन के 12 बजे से झारखंड एकेडमिक काउंसिल, नामकुम के ऑडिटोरियम में होगा। काउंसिल ने समारोह की तैयारी पूरी कर ली है। झारखंड से मैट्रिक और इंटर के तीनों स्ट्रीम में पुरस्कृत होने वाले टॉपर छात्रों की कुल संख्या 26 है।
स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के द्वारा टॉपरों को पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह के विशिष्ट अतिथियों में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनिल कुमार, डॉ. नेहा अरोड़ा प्राथमिक शिक्षा निदेशक एवं झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक कुरण कुमारी पासी हैं। समारोह की अध्यक्षता जैक चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो करेंगे।
टॉपर को 21 , सेकंड टॉपर 15 और थर्ड टॉपर्स को 11 हजार का मिलेगा नगद पुरस्कार
मैट्रिक, इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य, मध्यमा, मदरसा एवं वोकेशनल परीक्षा 2023 में के टॉप थ्री छात्रों को जैक स्थापना दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा। जैक के स्थापना दिवस समारोह में वर्ष 2023 परीक्षा के टॉपरों को नगद राशि देकर सम्मानित की जाएगी। इसके लिए पुरस्कार राशि भी तय कर लिया गया है। टॉपर को 21 हजार रुपए , सेकेंड टॉपर को पुरस्कार स्वरुप 15 हजार रुपए और थर्ड टॉपर को 11 हजार रुपए का अवार्ड मिलेगा। जैक बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो ने ऐसे आयोजनों से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिल सकेगा।