कृषि विभाग ने शिक्षित बेरोजगार युवकों हेतु जारी की आम सूचना, प्रशिक्षण के उपरांत होगा चयन
कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग , झारखंड कार्यालय कृत्रिम प्रजनन पदाधिकारी , फ्रोजेन सीमेन बैंक रांची के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवकों हेतु आम सूचना जारी की गई है।
सूचना में कहा गया है कि कृत्रिम गर्भाधान एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित प्रशिक्षण हेतु जे०एस०आई०ए०, होटवार, रांची में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। केन्द्रीय योजना राष्ट्रीय गोकुल मिशन अन्तर्गत “Establishment of MAITRI” योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में झारखण्ड राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवकों को प्रत्येक जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध MAITRI (Multipurpose Artificial Insemination Technicians of Rural India) प्रशिक्षण दिया जाना है।
आवेदन एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया है
1.प्रशिक्षणार्थियों का चयन वैसे स्थानों पर कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र खोलने हेतु किया जायेगा जहाँ पूर्व से कार्यरत् कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र न हो।
2. प्रशिक्षण अवधि : तीन माह (क) सैद्धांतिक 30 दिन (ख) प्रायोगिक 60 दिन
3. आवेदक की आयु : 5- 18 वर्ष से 45 वर्ष तक
4. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : मैट्रिक (इंटरमीडिएट जीव विज्ञान को प्राथमिकता)
5. नामांकन शुल्क : 2000/- (दो हजार रुपये मात्र
6. सुविधाएँ उपकरण : निःशुल्क 30 दिवसीय सैद्धांतिक (Classroom) प्रशिक्षण । : 90 दिवसीय प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्रमाण-पत्र एवं उपकरण
(कायोकंटेनर, ए.आई. किट आदि) उपलब्ध कराया जाएगा।
7. कार्य एवं मानदेय प्रशिक्षित MAITRI का चयन जे०एस०आई०ए० अन्तर्गत स्थापित कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र हेतु किया जा सकता है। उनके द्वारा विभिन्न केन्द्रीय / राज्य योजनाओं अन्तर्गत कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ जाँच, वत्स उत्पत्ति टीकाकरण, पशु चिन्हितीकरण एवं निबंधन आदि का कार्य किया जायेगा, जिसके लिए सरकार द्वारा अनुमोदित मानदेय प्रदान किया जायेगा।
8 .विशेष जानकारी हेतु स्थानीय पशुचिकित्सक / जिला पशुपालन पदाधिकारी अथवा स्टेट नोडल पदाधिकारी, जे०एस०आई०ए०.
होटवार, राँची से सम्पर्क किया जा सकता है।/